नोएडा सेक्टर 94 श्री जी गौ सदन मे मासिक हवन का आयोजन, गौ भक्तो ने लिया गौ माता से आशीर्वाद

समाज जागरण डेस्क

नोएडा सेक्टर 94 स्तिथ श्रीजी गौ-सदन मे हर्षोल्लास के साथ मासिक हवन का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या गौ भक्तो ने गौ माता को गुड़ चना खिलाकर गौ माता की आशीर्वाद लिया। हर माह की तरह पहले रविवार को आयोजित होने वाली मासिक हवन मे गौ भक्तो ने यज्ञ मे अपनी अपनी आहुति दी तथ राष्ट्र के विकास एवं संपन्नता की कामना की। इसके पश्चात प्रसाद भंडारे वितरण किया गया। आज के इस आयोजन मे नोएडा शहर के सभी गणमान्य और श्रीजी गौ-सदन के समस्त कार्याकारिण एवं गौ भक्त उपस्थित रहे।