*
दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो चीफ उमाकांत साह
चांदन/बांका/रविवार 16 अक्टूबर को प्रखंड मुख्यालय स्थित चांदन पंचायत के सरकार भवन मेंं मुखिया संघ की सामुहिक रूप से बैठक कर जिला प्रशासन से सुरक्षा को लेकर गुहार लगाई है। बता दें कि इस प्रखंड क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सह पुर्व पंचायत समिति वर्तवान धनुवसार पंचायत मुखिया विंदू देवी पति भोला यादव से मोबाइल पर रंगदारी मांगने व जान मारने के विरोध में मुखिया संघ ने की बैठक। विदित हो कि चान्दन प्रखंड क्षेत्र के धनुवसार पंचायत के मुखिया बिंदु भारती के पति भोला यादव से बीते गुरुवार को कुछ अज्ञात बदमाशों ने मोबाइल पर धमकी देते हुए, पांच लाख रुपए रंगदारी की मांग किया गया था, नहीं देने पर जान मारने की धमकी भी मिला था।
जिसे लेकर मुखिया पति भोला यादव ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा के लिए गुहार लगाए है। भोला यादव धनुवसार पंचायत के पूर्व पंसद समाजसेवी कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं। इसको लेकर मुखिया संघ के तरफ से चान्दन सरकार भवन में चांदन प्रखंड के सभी मुखिया द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा पुलिस प्रशासन से बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस प्रशासन बीते पांच दिनों में रंगदारी मांगने वालों की गिरफ्तारी नहीं कर पाने को लेकर सभी जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन के विरुद्ध खेद प्रकट किया एवं पुलिस प्रशासन से न्याय का गुहार लगाते हुए बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही गई।
बता दें कि जब से भोला यादव को फोन पर धमकी मिला है उस दिन से चांदन प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों में हड़कंप मच गया है। सभी जनप्रतिनिधियों का कहना है कि हम लोग क्षेत्र में काम के लिए आना-जाना हमेशा रहता है जिससे कोई अनहोनी घटना ना हो जाए जिसको लेकर बहुत बड़ा डर बना हुआ है। बैठक में मौजूद चांदन पंचायत के मुखिया अनिल कुमार, सिलजोरी पंचायत के मुखिया गुलटन रजक, बिरनियां पंचायत के मुखिया रंजीत पंडित, गौरीपुर पंचायत के मुखिया तारा देवी, कोरिया पंचायत के मुखिया मालती देवी, राजद प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव, सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद मंडल, दक्षिणी बारने मुखिया तुलसी राजक एवं चांदन प्रखंड के सभी मुखिया जनप्रतिनिधि मौजूद थे सभी जनप्रतिनिधियों का एक ही मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द रंगदारी मांगने वाले को गिरफ्तार कर उस पर कानूनी कार्रवाई किया जाए।
- काशी के लाल डंपी तिवारी बाबा को मिला राष्ट्र गौरव का सम्मानसमाज जागरण रंजीत तिवारीरामेश्वर वाराणसी।।पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सिंह की जयंती गुरुवार को चंद्रशेखर फाउंडेशन द्वारा वाराणसी में मनाई गई। पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्र्यापण किया गया। वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि सैयद राजा विधायक सुशील सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।…
- भारतीय किसान यूनियन द्वारा स्वागत सम्मान समारोह का आयोजनदैनिक समाज जागरणसंभल। भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार अधाना के नेतृत्व में ग्रैंड एम एम आर मॉल बुलंदशहर में स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया !संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक प्रोफेसर विनोद नागर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन विस्तार से लेकर आम जनमानस के हित में…
- कानपुर में तड़पती मां ,24 घंटे बाद भी नहीं मिला नहर में डूबा मासूम, तलाश जारीसुनील बाजपेईकानपुर। मौत किसी ना किसी बहाने से संबंधित व्यक्ति को अपने साथ ले ही जाती है। वह चाहे कोई बुजुर्ग हो ,जवान हो या फिर बच्चा। साथ मौत के रूप में किसी से भी बिछुड़ने का गम भी जीवन भर के लिए असह्य पीड़ा के साथ खून के आंसू रुलाने से नहीं चूकता। खास…
- निजी भूमि में मत्स्य पालन करने वाले 62 मत्स्य पालकों को मिलेगा लाभसमाज जागरण दैनिकविश्व नाथ त्रिपाठीप्रतापगढ़। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण विकास कुमार दीपांकर ने बताया है कि मत्स्य विभाग में संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत विभिन्न परियोजनाओं में निजी भूमि में मत्स्य पालन करने वाले इच्छुक आवेदक के लिये विभागीय पोर्टल पर आनलाईन आवेदन करने हेतु 01 फरवरी से 28 फरवरी तक खोला…
- शिक्षक शिल्पकार की भूमिका में राष्ट्रीय निर्माण का कार्य कर सम्माननीय बनता है*शिक्षक सम्मान और सेवानिवृत अध्यापको, एआरपी का हुआ सम्मान।समाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसी। शिक्षक शिल्पकार की भूमिका में राष्ट्रीय निर्माण का कार्य जीवन पर्यंत करते हुए सम्माननीय बन जाता है। बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार और कौशल प्रदान करता है।उक्त बातें कंपोजिट विद्यालय बेलवरिया, हरहुआ के प्रांगण में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ वाराणसी…
- गेंहू खरीद मे कोई लापरवाही क्षम्य नहीं : विनोद पांडेयसमाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसी।सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक वाराणसी के निर्देश पर स्थानीय विकासखंड अंतर्गत बीपैक्स रौनाकला और चोलापुर मे खुले गेंहू क्रय केन्द्र का निरीक्षण एडीसीओ विनोद पांडेय द्वारा किया गया।निरीक्षण के दौरान एडीसीओ तथा प्रभारी एडीओ चोलापुर संगीता वर्मा भी मौजूद रही।रौना कला मे मौके पर केन्द्र प्रभारी चंद्र प्रकाश यादव उपस्थित…
- हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के तहत संविधान के प्रति जागरूकता के लिए निकाली प्रभात फेरी, दिया सन्देश*ब्लाक स्तरीय स्कूल चलो अभियान रैली में बच्चों संग शिक्षकों ने नामांकन की अलख लगाई।समाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसी।‘हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान’ कार्यक्रम के तहत विकास खंड हरहुआ मुख्यालय से समाज में संविधान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने व स्कूलों में नामांकन के लिए बीडीओ हरहुआ बद्री प्रसाद वर्मा व खण्ड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार…
- बिजली निजीकरण के खिलाफ भाकपा कार्यकर्ताओं का कलेक्ट्रेट पर जबरदस्त प्रदर्शन।ब्यूरो चीफ़ सोनभद्र/ दैनिक समाज जागरण सोनभद्र। वृहस्पतिवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्यव्यापी आवाहन पर जिला कौंसिल सोनभद्र के कार्यकर्ताओं ने बिजली के निजीकरण के खिलाफ जुलूस निकाल कर जिला मुख्यालय पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया और बिजली के निजीकरण की प्रक्रिया पर रोक लगाने, सांकेतिक हड़ताल के दौरान…
- अग्नि मंथन के जरिए प्रज्वलित ज्वाला से हवन कुंड में लगी आग, दी गई आहुतिविराट रुद्र महायज्ञ में श्रद्धालुओं ने की यज्ञ मंडप की परिक्रमा विनोद कुमार सिंह/ दैनिक समाज जागरण सोनभद्र। रामगढ़ कसारी स्थित भिखारी बाबा आश्रम परिसर में चल रहे विराट रुद्र महायज्ञ में वृहस्पतिवार को तीसरे दिन अग्नि मंथन के जरिए निकली ज्वाला से हवन कुंड में लगी आग, दी गई आहुति। इसके अलावा श्रद्धालुओं ने…
- घोटाले और भ्रष्टाचार का पर्याय नकली गांधी परिवार–दिलीप पाण्डेयउमरियाअखबार समाज का आईना होता है l अखबारों के माध्यम से आम व्यक्ति को देश और समाज में हो रहे घटनाक्रम की जानकारी मिलती है l जिस अखबार की स्थापना देश की आजादी में लड़ने वाले लोगों की आवाज को मजबूत करने के लिए की गई थी, उसे गांधी परिवार ने निजी व्यवसाय में बदल…
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत नये आवेदन एवं पूर्व में लाभ प्राप्त कर रहे लाभार्थियों के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य।दैनिक समाज जागरणविश्व नाथ त्रिपाठी
- मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान योजना का उठाये लाभ, 05 लाख का ब्याज मुक्त मिलेगा ऋण,समाज जागरण दैनिकविश्व नाथ त्रिपाठीप्रतापगढ़। उपायुक्त उद्योग अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया है कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान योजना के अन्तर्गत 5 लाख का ऋण प्रदान किया जाता है। शासन द्वारा जनपद का वित्तीय वर्ष 2025-26 में 1700 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होने योजना की पात्रता की शर्तो के सम्बन्ध में बताया है…
- यदि पैरेंट का आर्शीवाद है ,तो सफलता अवश्य मिलेगी। एक्ट्रेस – मिनी बंसलमुंबई के फिल्म रिपोर्टर ” गिरजा शंकर अग्रवाल’ से बॉलीवुड एक्ट्रेस मिनी बंसल से बातचीत के कुछ अंश – 1 – (गिरजा शंकर अग्रवाल) – सबसे पहले आपसे हमारा सवाल है। कि आपने अपने कैरियर की शुरूआत कहां से की ? मिनी बंसल – मैने अपने कैरियर की शुरुआत दिल्ली से की है। मॉडलिंग…
- वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्नसमाज जागरण रतलाम। अखिल भारतीय वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ का सातवाँ त्रैवार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन 15 व16अप्रैल 2025 को बुध्देश्वर सभागार बाजना बस स्टैण्ड में सम्पन्न हुआ। संगठन की रीति नीति के अनुसार कार्य विस्तार, दृढ़िकरण के लिये तीन वर्ष में एक बार महासंघ की कार्यकारिणी का निर्वाचन होता है, इसी क्रम में इस वर्ष की…
- सोनू सूद ने रिलीज किया अर्जुन राज की फिल्म “खेल पासपोर्ट का” का फर्स्ट लुक पोस्टरमुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) – बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता सोनू सूद ने निर्देशक अर्जुन राज की आने वाली हिंदी फिल्म “खेल पासपोर्ट का” का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया है। इस फिल्म का ट्रेलर 18 अप्रैल को मुम्बई मे डी आर जे रिकॉर्ड म्यूजिक से रिलिज होगी । सोनू सूद ने निर्देशक…
- वन परिक्षेत्र कार्यालय जतारा का विधायक हरिशंकर खटीक ने किया लोकार्पणसमाज जागरण टीकमगढ़।वन परिक्षेत्र जतारा अन्तर्गत प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख भोपाल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक कैंप भोपाल, वन संरक्षक छतरपुर एवं वन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ के दिशा निर्देशन में वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के द्वारा कुशल नेतृत्व क्षमता को दर्शाते हुए वित्तीय वर्ष 2024-25 में कैम्पा योजना अंतर्गत 22…
