![](https://i0.wp.com/samajjagran.in/wp-content/uploads/2022/06/img-20220602-wa00327162416361825998909.jpg?resize=720%2C324&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/samajjagran.in/wp-content/uploads/2022/06/img-20220602-wa00332520936931088184239.jpg?resize=576%2C710&ssl=1)
*-
दैनिक समाज जागरण विपिन कुमार श्रीवास्तव गोंडा
गोंडा जनपद थाना नवाबगंज मुट्ठीगंज मोहल्ले में पुरुषोत्तम केशरवानी उर्फ बौआ के बंद पड़े मकान में बुधवार की सायं करीब ५.३० बजे अचानक जबरदस्त विस्फोट से आस पास के लोगों में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी। मोहल्ले वालों के अनुसार यह मकान अक्सर बंद रहता है।मकान मालिक कभी कभार यहां एकाध घंटे के लिए आते हैं धमाके की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष नवाबगंज मौके पर पहुंचे अपने उच्चाधिकारियों को दी इसकी सूचना अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा शिवराज डॉग स्क्वायड टीम एवं फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची पुरुषोत्तम केसरवानी से पूछताछ की गई घर में मिले सामान की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है फिलहाल किसी भी प्रकार की जान माल की कोई क्षति नहीं हुई मौके पर शांति व्यवस्था कायम