नगर पालिका बड़ोद को नहीं है शहर की सुध मंदिर के सामने कई दिनों से पड़ी है शील्ट*

*

*धर्मनगरी बड़ोद का प्रसिद्ध मंदिर है पंचवटी मंदिर*
*समाज जागरण*
*बड़ोत* जहां एक और देश के प्रधानमंत्री वह प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वच्छता अभियान पर करोड़ों रुपए खर्च कर रहे हैं इस पर जमकर पलीता बड़ौत नगर पालिका लगा रही है बरसात का समय है नगर के सुप्रसिद्ध मंदिर पंचवटी के पास आज से 4 दिन पहले नहर से सिल्ट निकाली गई थी लेकिन कई बार धर्म अनुयायियों ने नगर पालिका में इसकी शिकायत भी की लेकिन नपा के किसी भी अधिकारी के कान पर जूं तक नहीं रेंगी आलम यह है कि महावीर मार्ग स्थित पड़ी इस सीट से इतनी दुर्गंध पैदा हो रही है कि वहां पर रहना भी मुहाल हो गया है सभासद ललित जैन ने कहा कि यह केवल मंदिर परिसर की बात नहीं नगर के प्रमुख मार्गो चौराहों पर नगरपालिका कर्मचारियों ने सिल्ट तो निकाल कर डाल दी लेकिन मेरे द्वारा भी व अन्य मंदिर प्रशासन के अधिकारियों ने भी कई बार इसकी शिकायत नगर पालिका में गई लेकिन मामला जस का तस है कोई भी नगर पालिका में सुनने को तैयार नहीं है यही नहीं शहर की कई सड़कें टूटी पड़ी हैं जिसके बारे में सभासद होने के नाते मैंने प्रदेश सरकार नगर पालिका कई जगह शिकायत की लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है उन्होंने बताया कि बढ़ो शहर के लगभग 10 जगह सिल्ट निकली पड़ी है लेकिन उसे उठाने का कार्य नगर पालिका नहीं उठा रही है इस संबंध में यो ई ओ बड़ोद का कहना है कि सिल्ट निकालने के बाद उसमें से निकलने वाला पानी निकल जाता है और उसके सूखने के बाद ही उसे शहर से बाहर डाला जाता है और होगा भी ऐसे ही जैसे ही स्वीट से पानी निकल जाता है तो उसे तुरंत शहर से बाहर फीकवा दिया जाएगा और जहां तक सड़क निर्माण की बात है तो शासन से जैसे ही आदेश आएंगे उन्हें भी पूरा किया जाएगा