असम करीमगंज जिले के दुल्लभछड़ा मे लोक निर्माण विभाग की लापरवाही। बहुत बड़े हादसे से लोग बचे।



असम करीमगंज संवाददाता सचिंद्र शर्मा दैनिक समाज जागरण :
करीमगंज जिले के दुल्लभछड़ा बस स्टैंड पर यात्रियों की भीड़ के साथ ही ऑटो चालकों की कतार लगी रहती है। इसके अलावा, दुकानों, स्कूलों के साथ दुल्लभछड़ा में पीएनबी की शाखाएं हैं। लंबे समय से नेताजी मूर्ति के सटे पीडब्ल्यूडी रोड के किनारे एक गड्ढे और बिजली की आपूर्ति का खंभा था। इस संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा दुल्लभछड़ा पी डब्ल्यूडी कार्यालय के प्रभारी एसडीओ सहित विभागीय कर्मी निर्माण चक्रवर्ती से गड्ढे की मरम्मत के लिए कई लिखित अनुरोध के बावजूद विभाग द्वारा कोई महत्व नहीं दिया गया. 11 जनवरी (बुधवार) को हुए हादसे में सैकड़ों लोग बाल-बाल बचे।

ज्ञात हुआ है कि शाम करीब 4 बजे दुल्लभछड़ा जीपी रोड से निभिया की ओर नेताजी स्टैचू के पीडब्ल्यूडी रोड पर बने गड्ढे में AS 01 PC 7605 पिछला पहिया उसके बगल में बिजली आपूर्ति पोल के साथ गड्ढे में गिर गया। नतीजतन बिजली के खंभे का निचला हिस्सा चटकने से हिलने लगा और दरार आ गया। हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों के चिल्लाने पर ट्रक चालक ने वाहन रोक लिया। राहगीर व दुकानदार बड़े हादसे से बाल-बाल बचे। स्थानीय लोगों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग कर्मियों की लापरवाही के कारण स्थानीय लोगों पर साल भर से खतरा मंडरा रहा है. यदि जल्द ही स्थल की मरम्मत नहीं कराई गई तो बड़ी घटना की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। घटना की सूचना मिलते ही एपीडीसीएल के विभागाध्यक्ष पुलिस प्रशासन सहित मौके पर पहुंचे।