नवसृजित पश्चिमांचल महासभा: चौधरी विशाल बालियान को सौंपा युवा जिला अध्यक्ष का दायित्व।

समाज जागरण डेस्क

ग़ाज़ियाबाद। आज नवसृजित पश्चिमांचल महासभा का कार्यक्रम बसंत कुंज सेक्टर 23 संजय नगर कालोनी में किया गया। जहाँ पश्चिमांचल महासभा के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी धीरेन्द्र सिवाच ने कहा की संगठन सामाजिक भावना को ध्यान में रखते हुए अलग राज्य की माँग के लिये संघर्ष करेगा। आंदोलन को हम हर समाज हर गली हर गाँव तक पहुचाने का कार्य करेंगा।

वही राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अलग राज्य हमारा हक है ओर अपने हक को पाने के लिए हम आंदोनल जारी रखेंगे अपने अधिकारों के लिए हम जमीन पर सँघर्ष करने आये है। हर युवा को साथ लेकर चलेंगे वही पश्चिमांचल महासभा के युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष चौधरी विशाल बालियान एवं समीर खान को छात्र प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बनाया गया है ।

आज के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अजय सिसौली राष्ट्रीय अध्यक्ष, चौधरी धीरेन्द्र सिवाच प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, सुमित चिकारा प्रदेश अध्यक्ष छात्र प्रकोष्ठ, सुनील आचार्य योगाचार्य, विकास प्रताप ठेनुआ राष्ट्रीय महामंत्री, अंकित गोटका राष्ट्रीय महासचिव, नीरज गौस्वामी, मधुर गुप्ता, सुरेश पाल सिंह, मोनू त्यागी, अजय मास्टरजी, पंकज मान, गौरव कुमार, आदेश यादव व समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे।