नोएडा सेक्टर 61: 9 दिवसीय विशेष योग शिविर छठवां दिन बच्चो ने लिया योग का आनन्द।

नोएडा समाज जागरण डेस्क

नोएडा सेक्टर 61 में पार्क भारतीय योग संस्थान के तत्वावधान मे आयोजित 9 दिवसीय योग शिविर का आज छठवां दिन विद्यार्थियों की संख्या बढ़कर पहुंचा 84। हर रोज की तरफ योग का यह शिविर 6:30 प्रारम्भ किया गया। आज के योग शिविर मे बच्चों को उपस्थिती को देखकर आयोजकों का मानना है कि समापन दिन तक बच्चों की संख्या 100 से पार होगा।

आज के इस योग अभ्यास मे ताड़ासन, सूर्येनमस्कार दोनो पैरो से – शवासन, पश्चिमोत्तान आसान, कोणासन रीता चौहान ने कराया । Marjari आसान, गत्यात्मक नौका आसान और शिथिल आसान श्रीमती राधिका जी ने कराया । हलासन, सर्वांगासन, सरल मत्सय आसान और शवासन श्रीमान हीरा सिंह बिष्ट जी ने कराया । अग्निशार, अनुलोम विलोम, शीतली प्राणायाम श्रीमती भाव्या मिश्र ने कराया। कार्यक्रम मे विशेष वार्ता जिसमें भारतीय संस्कृति और योग पर हीरा सिंह बिष्ट ने बच्चों को जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन ओम ध्वनि, प्रार्थना, शांति पाठ के साथ किया गया जिसे साधिका श्रीमती भाव्या मिश्रा ने कराया। इसके साथ ही प्रसाद वितरण भी किया गया।

  • *ठंड के मद्देनज़र लायंस क्लब, लखीसराय द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित*
    आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविन्द कुमार सिंह का रहा अहम् योगदान* *सरफ़राज़ आलम* लखीसराय! लायंस क्लब, लखीसराय द्वारा सामाजिक सेवा के तहत आज एक विशेष कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किऊल स्टेशन के समीप झुग्गी झोपड़ियों में किया गया। यह कार्यक्रम ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम…
  • लखीसराय पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, जिले के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक*
    डीएम मिथिलेश मिश्र ने मंत्री का किया स्वागत* *सरफ़राज़ आलम* लखीसराय!बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक लखीसराय समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में की गई। सर्वप्रथम बैठक की विधिवत शुरुआत मंत्री श्रवण कुमार एवं मंचासीन पदाधिकारीयों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।तदोपरांत विभिन्न योजना यथा,  आवास योजना, मनरेगा…
  • *पुलिस दविश के कारण लखीसराय जिले के टॉप टेन अपराधी सचिन कुमार ने किया आत्मसमर्पण*
    *सरफ़राज़ आलम* लखीसराय! पुलिस दबिश के कारण लखीसराय जिले के टॉप टेन अपराधी सचिन कुमार ने आज न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है!पिछले महीने अपराधी सचिन कुमार के घर की कुर्की जप्ती की गई थी और लगातार रामगढ़चौक थाना की पुलिस के द्वारा दबिश बनाई जा रही थी! टॉप 10 अपराधी पर एक युवक की…
  • कार दुर्घटनाग्रस्त, कोई हताहत नहीं
    समाज जागरण मनोज कुमार साह (गोड्डा): मेहरमा-महागामा एनएच 133 पर स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत डोय के नजदीक शनिवार को एक कार अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे गड्ढे में जा गिरा।इसमें कोई हताहत तो पही हुआ। चालक और उस पर सवार दो महिला को मामूली चोटे आई। कार मलिक स्वंय चला रहे थे। जिन्होंने अपनी सूझबूझ…
  • मोबाइल पर विवाहिता को परेशान करने वाले पर मुकदमा दर्ज
    समाज जागरण रंजीत तिवारीरामेश्वर (वाराणसी )जंसा थाने में थाना क्षेत्र के खमौवना सत्तनपुर गांव निवासी विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने प्रिंस पटेल पुत्र विजय बहादुर निवासी महगीपुर के खिलाफधारा 351.378.2: के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।।इसके पहले विवाहिता ने पुलिस में दी गई तहरीर में लिखा है कि आरोपी उसके…