नोएडा प्राधिकरण के सीओ ने पीड़ित महिला के साथ न्याय का दिया भरोसा, दोषी के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही

समाज जागरण नोएडा

नोएडा प्राधिकरण के सीओं श्रीमती रितु महेश्वरी ने पीड़ित महिला को न्याय का भरोसा देते हुए दोषी पर सख्त कार्यवाही करने का भी भरोसा दिया है। जनसुनवाई के दौरान मुख्य कार्यापालक अधिकारी नें सुनी महिला वेंडर की समस्या।

नोएडा प्राधिकरण सुपरवाइजर से लेकर आफिसर तक अपने मनमाने रवैया के लिए जाने जाते है। जिसको चाहो गाली दे दो, जिसका चाहों ठेली उठाकर अपने घर ले जाओं। सबसे आश्चर्य की बात है ऊपर से नीचे तक गुहार लगाने के बाद भी इनके खिलाफ कार्यवाही तो दूर की बात है, कोई शिकायत लेने को भी तैयार नही होता है।

नोएडा सेक्टर 62 पिंक वेंडिंग जोन मे दुकान लगाने वाली के एक महिला के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया था। पीड़िक महिला के द्वारा दिए गए ज्ञापन के अनुसार नोएडा प्राधिकरण के कनिष्ठ आफिसर सौरभ कुमार बिना किसी पूर्व सूचना के एक विकलांग महिला जो की भरण पोषण इसी दुकान से होने वाली आय से करती है, का दुकान उठाने लगा। उक्त महिला ने इसका विरोध किया तो प्राधिकरण के कनिष्ठ आफिसर एवं सुपरवाइजर के द्वारा महिला के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया गया। जिसकी जानकारी महिला ने सेक्टर 58 थाना पुलिस की दी।

इसी मामले को लेकर आज पीड़ित महिला जनसुनवाई मे पहुँंची। जहाँ नोएडा प्राधिकरण के सीओ रितन महेश्वरी ना सिर्फ बात सुनी बल्कि भरोसा भी दिया कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्यवाही किए जायेंगे। प्राधिकरण के सीओ के द्वारा प्राधिकरण के एसीओ को 10 दिन के अन्दर जांच कर रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया है।

अब देखना यह है कि क्या नोएडा प्राधिकरण के द्वारा अपने ही कनिष्ठ अभियंता सौरभ कुमार के खिलाफ कोई कार्यवाही होगी या फिर लीलापोती। इससे पहले एक वेंडर के ठेली चोरी के मामले में भी एक सप्ताह में जाँच करके रिपोर्ट आनी थी, जिसका आज तक इंतजार है।