नोएडा : बरौला राजपूत कॉलोनी मे सीवर ओवरफ्लों होने से परेशान कॉलोनीवासी।

नोएडा समाज जागरण डेस्क

नोएडा सेक्टर 49 बरौला स्थित गौरी शंकर मंदिर के सामने सीवर के ओवरफ्लों होने से जहाँ एक तरफ मंदिर मे पूजा करने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है वही दूसरी तरफ सुबह शाम ड्यूटी जाने वाले परिजन और स्कूल जाने वाले बच्चों को भी काफी परेशान होना पड़ता है। राजपूत कालोनी के निवासी एवं मंदिर के पुजारी जी का कहना है कि हम लोग लगातार शिकायत कर रहे है पिछले 3 महीने से लेकिन गाँव के लोगों को कहाँ कोई सुनता है।

कहने को तो यह स्मार्ट सिटी है और हम लोग स्मार्ट सिटी के स्मार्ट गाँव मे रहते है , लेकिन हालत यह है कि मंदिर मे पूजा करने के लिए आने वाले भक्तजनों को सीवर ओवरफ्लों होने के कारण चप्पल जुते भी हाथ मे उठाकर आना पड़ता है। मंदिर मे आकर फिर अपना हाथ पैर धोते है। अगर इसी समय मे सीवर की हालत ऐसा है तो आने वाली बरसात के बारे मे कल्पना कीजिए कि क्या हालत होगा। सीवर ओवरफ्लों होने के कारण चारों तरफ गंदगी फैल जाते है। गंदगी के कारण बदबू आने लगते है जो कि लोगों को बीमार करते है।