नोएडा: एलआईजी सेक्टर 99 में लगाए गए ई कचरा डस्टबिन

नोएडा समाज जागरण

बढ़ते प्रदुषण को कम करने और डाटा चोरी को रोकने हेतू अब कंपनिया उठा रही है कदम। ई-कचरा का सही इस्तेमाल हो सके इसके लिए नोएडा सेक्टर 99 एलआईजी फ्लैट के गेट नंबर 2 पर ई-कचरा डस्टबिन लगाए गए है। जिसमें खराब व गैर जरूरी उपकरण को डाल सकते है। जिसे कंपनी अपने हिसाब से निस्तारण करेंगी ताकि बढ़ते प्रदुषण को रोका जा सकते। ई-कचरा डस्टबिन में आप खराब उपकरण, जैसे चार्जर, कंप्यूटर, लैपटॉप, घड़ी, एसी और टीवी इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक चीजें जिनका समुचित निस्तारण न करने से पर्यावरण को हानि पहुंचती है। इसके साथ ही अगर आप इधर-उधर बेचते है या किसी कबाड़ी को देते है तो इसका दुरुपयोग होने की संभावना भी बनी रहती है।

अब आप अपने घर की ई-कचरा को आर एल जी व एच सी एल फाउण्डेशन के द्वारा जगह जगह लगाये जा रहे ई-कचरा डस्टबिन में डाल सकते है। आप सोच रहे होंगे किया क्या फ्रि में देना होगा तो आप बिल्कुल गलत है, जिस कचरे की जो धनराशि बनेगी वह भी आपको मिलेंगे। इस आशय की जानकारी नोएडा सेक्टर 99 के निवासी श्री जितेन्द्र कुमार राजपूत ने दी है। उन्होने बताया है कि इस कदम पर सोसायटी के निवासियों नें प्रसन्नता जाहिर की है। नीच लिखे टोल फ्रि नंबर पर जाकर आप इसके बारे में विस्तृत जानकारी ले सकते है।

अधिक जानकारी के लिए दिए गए टोल फ्री नम्बर पर संपर्क करे!! 18004190431, 18002031460

उम्मीद है कि आप सभी लोग इस ई-कचरे डस्बिन का प्रयोग करेंगे और प्रदुषण मुक्त भारत बनाने सहयोग करेंगे। इसके अलावा साइबर अपराध को रोकने से भी अहम भूमिका निभायेंगे। क्योंकि तेजी से बढ़ते साइबर अपराध का मुख्य कारण आपके द्वारा बेची गयी जानकारी भी है जो कबाड़े के भाव में जाते है।

  • हनुमान जयंती पर श्रृंगार के साथ मंदिरों में दर्शन के लिए उमड़े भक्तजन।
    समाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसीहनुमान जन्म उत्सव के अवसर पर आज हरहुआ ग्रामीण क्षेत्रों में हनुमान जयंती बड़े धूम धाम से मनाया गया।क्षेत्र के हरहुआ ,आयर, भटौली,बेलवरिया में हनुमान जी का श्रृंगार के बाद पूजन अर्चन किया गया।हनुमान मंदिर में हरियाली श्रृंगार के बाद सुंदर काण्ड का पाठ और शाम को भजन कीर्तन का अयोजन…
  • हनुमान जयंती पर मंदिरों में दर्शन के लिए उमड़े भक्तजन
    समाज जागरण रंजीत तिवारीरामेश्वर वाराणसी ।।हनुमान जन्म उत्सव के अवसर पर आज रामेश्वर क्षेत्र में हनुमान जयंती बड़े धूम धाम से मनाया गया।क्षेत्र के बरेमा गांव स्थित श्री प्राचीन हनुमान मंदिर,भाऊपूर, पेडुका, खेवली,रामेश्वर हनुमान मंदिर ,हरहुआ ,आयर में भगवान का श्रृंगार के बाद पूजन अर्चन किया गया। बरेमा प्राचीन हनुमान मंदिर में हरियाली श्रृंगार के…
  • गरीबों के पोषण ,मान -सम्मान के लिए उनकी झोपड़ी तक पहुंच बनाना हमारी प्राथमिकता।
    *हरहुआ ब्लॉक के तेवर ग्राम पंचायत में बनवासी लोगों को बांटा गया पोषण किट।समाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसी। भारतीय संस्कृति में पारस्परिक सम्बन्धों से जुड़ी कई धार्मिक त्योहार,पर्व और परम्पराएं हैं जो किसी न किसी सन्देश को लेकर सेवाभावना से करने का सन्देश देती है।जिसको व्यावहारिक रूप से जनसमुदाय में उन तबकों के सेवा करने…
  • जनता दरबार में भूमि विवाद के चार मामले का निष्पादन
    वीरेंद्र चौहान, समाज जागरण ब्यूरो किशनगंज।जिला मुख्यालय स्थित टाउन थाना परिसर में जमीनी विवाद के निपटारे को लेकर जनता दरबार अंचल अधिकारी राहुल कुमार एवं थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन की उपस्थिति में आयोजन किया गया। वही अंचल अधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि चार मामले निष्पादित किए गए एक नया मामला आया है 17…
  • जमशेदपुर में घुस रहा है नशीली दवाओं की बड़ी खेप नशीली दावों के साथ दो युवक गिरफ्तार, 475 विनसेरेक्स सिरप और 90 नाइट्रोसन टैबलेट बरामद
    दैनिक समाज जागरण 12.04.2025 जिला संवाददाता चांद कुमार लायेक पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। शनिवार को सिटी एसपी शिवाशीष कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पकड़े गए युवकों के पास से 475 शीशी…