नोएडा समाज जागरण
बढ़ते प्रदुषण को कम करने और डाटा चोरी को रोकने हेतू अब कंपनिया उठा रही है कदम। ई-कचरा का सही इस्तेमाल हो सके इसके लिए नोएडा सेक्टर 99 एलआईजी फ्लैट के गेट नंबर 2 पर ई-कचरा डस्टबिन लगाए गए है। जिसमें खराब व गैर जरूरी उपकरण को डाल सकते है। जिसे कंपनी अपने हिसाब से निस्तारण करेंगी ताकि बढ़ते प्रदुषण को रोका जा सकते। ई-कचरा डस्टबिन में आप खराब उपकरण, जैसे चार्जर, कंप्यूटर, लैपटॉप, घड़ी, एसी और टीवी इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक चीजें जिनका समुचित निस्तारण न करने से पर्यावरण को हानि पहुंचती है। इसके साथ ही अगर आप इधर-उधर बेचते है या किसी कबाड़ी को देते है तो इसका दुरुपयोग होने की संभावना भी बनी रहती है।
अब आप अपने घर की ई-कचरा को आर एल जी व एच सी एल फाउण्डेशन के द्वारा जगह जगह लगाये जा रहे ई-कचरा डस्टबिन में डाल सकते है। आप सोच रहे होंगे किया क्या फ्रि में देना होगा तो आप बिल्कुल गलत है, जिस कचरे की जो धनराशि बनेगी वह भी आपको मिलेंगे। इस आशय की जानकारी नोएडा सेक्टर 99 के निवासी श्री जितेन्द्र कुमार राजपूत ने दी है। उन्होने बताया है कि इस कदम पर सोसायटी के निवासियों नें प्रसन्नता जाहिर की है। नीच लिखे टोल फ्रि नंबर पर जाकर आप इसके बारे में विस्तृत जानकारी ले सकते है।
अधिक जानकारी के लिए दिए गए टोल फ्री नम्बर पर संपर्क करे!! 18004190431, 18002031460
उम्मीद है कि आप सभी लोग इस ई-कचरे डस्बिन का प्रयोग करेंगे और प्रदुषण मुक्त भारत बनाने सहयोग करेंगे। इसके अलावा साइबर अपराध को रोकने से भी अहम भूमिका निभायेंगे। क्योंकि तेजी से बढ़ते साइबर अपराध का मुख्य कारण आपके द्वारा बेची गयी जानकारी भी है जो कबाड़े के भाव में जाते है।
- लखीसराय में एक दिवसीय अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ भव्य आयोजन**क्रिकेट महासंग्राम में लखीसराय ने हजारीबाग को हराया* लखीसराय!लखीसराय के गांधी मैदान में लखीसराय बनाम हजारीबाग के बीच अंडर -19 का एक दिवसीय क्रिकेट सीरीज का आयोजन किया गया l दोनों टीम एक-एकमैच जीत कर आज बढ़त बनाने के लिए उतरी थी l हजारीबाग की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर खेलकर 9…
- पुण्यश्लोका देवी अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी समारोह, हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।*संवाददाता/ अरुण पांडेय (गुरु जी) दैनिक समाज जागरण सोनभद्र। शनिवार को नगर स्थित स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में पुण्यश्लोका देवी अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी समारोह बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता मारवाड़ी युवा संघ की अध्यक्षा प्रतिभा कनोडिया, विशिष्ट अतिथि जिला संघ चालक हर्ष अग्रवाल तथा कार्यक्रम के मुख्य वक्ता काशी…
- ओबरा महाविद्यालय में नकल करते पकड़ी गयी तीन छात्रा, महाविद्यालय प्रशासन ने किया रेस्टिकेट*संवाददाता/ शिव प्रताप सिंह। दैनिक समाज जागरण ओबरा/ सोनभद्र। नगर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में चल रही महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के तृतीय व पंचम सेमेस्टर की परीक्षा में शनिवार को नकल करते हुए कुल तीन छात्राओं को महाविद्यालय प्रशासन नें पकड़ कर रेस्टिकेट कर दिया।उक्त आशय की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य…
- नर सेवा नारायण सेवा ने 61वें शनिवार को खिचड़ी वितरण के साथ हजारों गरीबों को किया कंबल वितरित*संवाददाता/ आदिवासी सुनील त्रिपाठी। दैनिक समाज जागरण।चोपन/ सोनभद्र। नर सेवा नारायण सेवा द्वारा मानव सेवा की मिसाल पेश करते हुए प्रत्येक शनिवार को निःशुल्क खिचड़ी वितरण किया जाता है। इसी क्रम में 61वें शनिवार को अपने चिन्हित स्थान पत्रकार संघ कार्यालय पर सर्वप्रथम हनुमान जी को भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया तत्पश्चात आर्य समाज…
- तीन दिवसीय प्रवासी सम्मान दिवस का हुआ भव्य समापन*डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा,पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश राजीव रंजन प्रसाद एवं विधायक प्रहलाद यादव हुए शामिल* *सरफ़राज़ आलम* लखीसराय! तीन दिवसीय प्रवासी सम्मान दिवस आज समारोह पूर्वक संपन्न हो गया!समापन समारोह में विशिष्ट अतिथियों में उपमुख्यमंत्री-सह-लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के विधायक विजय कुमार सिन्हा,सूर्यगढा के विधायक प्रहलाद यादव एवं उच्च न्यायालय के न्यायाधीश राजीव…