जगदीश सिंह जग्गा अध्यक्ष एवं संजय शुक्ला महासचिव चुने गए
देव मणि शुक्ल
नोएडा शिव शक्ति अपार्टमेंट सेक्टर 71 नोएडा में आर डब्ल्यू ए का चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमें 3 पैनल चुनाव मैदान मे अपनी अपनी जोर आजमाने उतरे हुए थे।
इस आर डब्ल्यू ए के चुनाव में कुल 963 मत पड़े। जिसमें जगदीश यादव जग्गा पैनल को 320 मत प्राप्त हुआ और विजयी घोषित किये गये।
एवं विजेंद्र सिंह पैनल को कुल 317 मत प्राप्त हुआ वही सुरेंद्र कुमार को कुल 316 मत प्राप्त हुआ। दस मत खारिज कर दिए गए। यह चुनाव बहुत कांटे का था।इस चुनाव में अप्रत्यक्ष रूप से कयी राजनीतिक पार्टियों की दखलंदाजी थी।लेकिन गैर राजनीतिक सहयोग के वहां की जनता ने जगदीश सिंह जग्गा पैनल को काम के आधार पर दुबारा विजयी बनाया।
और विजेंद्र सिंह पैनल दूसरे स्थान पर रहे वही सुरेंद्र कुमार पैनल तीसरे स्थान पर रहे यह ऐतिहासिक जीत जगदीश यादव जग्गा पैनल की रही दूसरी बार आरडब्ल्यूए का चुनाव जीतकर जग्गा पैनल ने ऐतिहासिक जीत कायम की है सभी सेक्टर की माताएं बहने एवं भाइयों ने मिलकर जग्गा पैनल को आशीर्वाद दिया एवं सभी सेक्टर के निवासियों ने जीत होने के उपरांत जश्न मनाया ।
जगदीश सिंह यादव पैनल ने सभी निवासियों को आश्वासन दिया है कि जो अधूरे कार्य रहे हैं उनको पूरा किया जाएगा। जगदीश यादव पैनल के सदस्य गण -जगदीश सिंह यादव जग्गा अध्यक्ष, संजय शुक्ला महासचिव, राजेश कुमार उपाध्यक्ष , नवनीत त्यागी कोषाध्यक्ष, पवन भट्ट सचिव, श्रीमती मालती सिंह प्रचार सचिव, अजय चौधरी सह कोषाध्यक्ष, अरुण कुमार संगठन सचिव चुने गए।
पूरे पैनल ने सभी सेक्टरवासियो का धन्यवाद प्रकट किया ।
