नवगछिया के चापर ढाला एनएच 31 पर पुलिस ने छात्रों पर लाठी चार्ज कर कराया रोड खाली। रंगरा :—समाज जागरण /पुरुषोत्तम ठाकुर ।
नवगछिया के रंगरा ओपी क्षेत्र के चापर ढाला के पास एनएच 31 पर पुलिस ने छात्रों पर लाठी चार्ज कर रोड खाली करवाया। चापर ढाला के पास छात्रों ने अग्नीवीर के विरोध रोड जाम कर प्रदर्शन कर रहे थे। एनएच 31 पर बांस बल्ला लगाकर आवागमन बाधित कर दिया गया था। लगभग तीन घंटा तक रोड जाम किया। रोड जाम के कारण दोनो तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।
जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई। प्रदर्शन कर रहे छात्र जनप्रतिनिधियों व यात्रियों के साथ बदसलूकी करने लगे। पुलिस ने नियंत्रण के लिए छात्रों पर लाठी चार्ज कर दिया। पुलिस के लाठी चार्ज कर रोड को खाली करवाया। इस मौके पर रंगरा ओपी प्रभारी महताब खां, चंनवीर यादव व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। छात्र के रोड पर से हटने के पश्चात आवागमन को धीरे धीरे बहाल किया गया।