भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र दुबे की मांग पर मस्तूरी थाना आया हरकत में किसानों को बुलाया अपना बयान दर्ज कराने

समाज जागरण संवादाता विवेक देशमुख

बिलासपुर। मस्तूरी विकासखंड के ग्राम पाराघाट ,भनेशर ,बेलटुकरी के किसानों की जमीन वसुंधरा स्टील एंड पावर लिमिटेड कंपनी द्वारा किसानों की जमीन खरीदकर पर्यावरण एवम वन मंत्रालय की अधिसूचना दिनांक 14/9/2006 के प्रावधान अनुसार लोक सुनवाई दिनांक 5/3/2010 समय प्रातः 11 बजे से प्रस्तावित उद्योग स्थल पाराघाट लीलागर नदी कोटमी सोनार रोड ब्रिज के पास तहसील मस्तूरी ,जिला बिलासपुर में कराई गयी थी, जिसमे लगभग 139 किसानों की उपस्थिति रही ,वसुंधरा स्टील एंड पावर लिमिटेड ग्राम पाराघाट में इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट एवम पावर प्लांट डालने का प्रस्ताव लोक सुनवाई के माध्यम कराया गया । जिसका सूचना प्रकाशन राष्ट्रीय स्तर के समाचार पत्र दैनिक जागरण नई दिल्ली के अंक में दिनांक 30/1/2010 एवम स्थानीय समाचार पत्र हरिभूमि बिलासपुर के अंक में 29/1/2010 को जनसाधारण की जानकारी के प्रयोजनार्थ प्रकाशित कराया गया , लोक सुनवाई में मात्र 2 आपत्ति प्राप्त हुआ एवम शेष सभी कृषकों ने उद्योग लगाने के नाम पर सहमति दी ।
लोक सुनवाई पश्चात आज दिनांक तक उपरोक्त कंपनी द्वारा किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य शुरू नही किया गया औने पौने कौड़ियों के दाम पर भोले भाले किसानों की जमीन खरीदी उपरोक्त कम्पनी के प्रबंधक सुशील कुमार जालान द्वारा कराई गई एवम स्टील और पावर प्लांट डालने का प्रस्ताव कराकर राज्य ओद्योगिक नीति अंतर्गत मिलने वाले लाभ मुवावजा ,स्थापन ,पुनर्वास एवम प्रत्येक परिवार के सदस्य को नौकरी लगाने का आश्वासन दिया गया ।
उपरोक्त कंपनी प्रबंधक ने राज्य शासन एवम किसान दोनों को धोखे में रखकर किसानों द्वारा खरीदे गए जमीन को ऊँचे दाम पर गोपनीय तरीके से राशि स्टील एंड पावर लिमिटेड कंपनी को रातो रात जमीन मार्च के अंतिम सप्ताह में बेचकर रजिस्ट्री भी करा ली गयी ,किसानों से खरीदी गयी जमीन को बेचने से पूर्व इश्तहार ,ग्राम में मुनियादी या प्रभावित कृषकों से कोई राय मशविरा नही किया गया ,जो कि आपराधिक श्रेणी में आता है जिसका उलंघन क्रेता और विक्रेता दोनों ही कंपनियों के द्वारा किया गया ,जो दंडनीय अपराध है जिसकी जानकारी होने पर किसानों ने तथा भारतीय किसान संघ जिला बिलासपुर द्वारा नामांतरण पर रोक लगाने हेतु मस्तूरी तहसील कार्यालय कार्यपालन दंडाधिकारी राजस्व एवम तहसीलदार के पास शिकायत दिनांक 5/4/2022 एवम 19/4/2022 को आपत्ति किया गया तथा जिला बिलासपुर कलेक्टर के माध्यम से आपको भी भारतीय किसान संघ एवम किसानों द्वारा पत्र दिनांक 20/5/2012 को भेजकर निवेदन किया गया जिसके बाद नामांतरण पर रोक लग गया है ।
इसी क्रम में भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र दुबे ने मुख्यमंत्री के नाम दिनांक 4 /8/2022को पूर्व में दिए ज्ञापन पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही न होने का उल्लेख करते स्मरण पत्र लिखा था जिसमे आई.जी.एस. पी.को ज्ञापन देकर वसुंधरा कंपनी के मालिक सुशील कुमार जालान के ऊपर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की थी , जिसको मस्तूरी थाना प्रभारी ने संज्ञान लेते हुए किसानों को अपना बयान दर्ज करने के लिए दिनांक 22/8/22 के लिए बुलाया है , इस विषय मे किसान उपरोक्त कंपनी के मालिक के ऊपर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर दंडात्मक कार्यवाही कर जमीन वापसी की मांग करेंगे ।

  • शिक्षक कमलेश पांडेय को एक और राष्ट्रीय सम्मान
    समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ताबाबतपुर,वाराणासी । पिंडरा विकास खण्ड के कंपोजिट स्कूल रमईपट्टी के स्टेट अवॉर्डी शिक्षक कमलेश कुमार पाण्डेय को उनके पर्यावरण शिक्षा तथा योग एवं प्राणायाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने “मन की बात” कार्यक्रम में सराहा जा चुका है। राष्ट्रीय स्तर पर सूर्य क्रांति समूह द्वारा कमलेश के पर्यावरण के प्रति…
  • कानपुर में छात्रा के साथ दो बार बलात्कार कर भागे दबंग, शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस
    सुनील बाजपेईकानपुर। यहां महिलाओं के साथ जारी छेड़खानी और बलात्कार के क्रम में हाई स्कूल हाई स्कूल की छात्रा को भी शिकार बना लिया गया।उसके साथ दो बार रेप करने वाले दबंग अभी तक पकड़े नहीं गए हैं।प्राप्त विवरण के मुताबिक शिवराजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में हाईस्कूल की छात्रा के साथ गांव के…
  • सभी देवी देवताओं को नगर भ्रमण करवाया गया समाज जागरण
    मिंटू कुमार संवाददाता दैनिक समाज जागरण हजारीबाग सदर।शुक्रवार चानो सदर हजारीबाग में श्री त्रिपुरारी मोहन सिंह द्वारा निर्मित शिव पार्वती मंदिर में यज्ञ के तीसरे दिन सभी देवी देवताओं का पूजन एवं अधिवास का कार्यक्रम किया गया। उसके बाद हवन का कार्यक्रम हुआ। तदोपरांत सभी देवी देवताओं का नगर भ्रमण शोभा यात्रा निकालकर किया गया।…
  • ओ.पी.एम.हायर से.स्कूल के अर्नव पर्नवार ने किया शहडोल का नाम रोशन
    बरगवां (शहडोल)।छात्र अच्छी शिक्षा और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रतिबद्ध हैं, राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान योजना (PSY) चलाई है, जिसके तहत छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान कर अच्छी शिक्षा और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिस कारण राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान योजना (PSY) चलाई है, जिसके तहत छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान कर रहे हैं। बिना किसी भेदभाव…
  • एकादशमुखी श्री हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन 12 से 14 अप्रैल तक
    विजय तिवारीअमलाई।एकादश मुखी श्री हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन आगामी 12 अप्रैल 2025 से 14 अप्रैल 2025 तक किया जा रहा चैत्र शुक्ल पक्ष पूर्णिमा : 12.04.2025, शनिवार को दिव्य कलश यात्रा (प्रातः 9 बजे से), निकाली जाएगी एवं पंचाग पूजन, देव आवाहन, जलाधिवास, प्रसाद वितरण किया जाएगा। वैशाख कृष्ण पक्ष प्रतिपदा 13.04.2025, रविवार…