
समाज जागरण संवादाता विवेक देशमुख
मस्तुरी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में केंद्र की मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों और कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ 28/8/2022 से 3/9/2022 को विधानसभा के विभिन्न स्थानों में प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित होना है।
इसकी रूपरेखा के लिए आज दिनांक 27/8/2022 दिन शनिवार को दोपहर 03ः00 बजे पचपेडी रेस्ट हाऊस में ब्लॉक स्तरीय धरना प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार करने के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मस्तुरी के नेतृत्व में बैठक लिया गया ।
इस रूपरेखा में दिनांक 29/8/2022 सोमवार को दोपहर 3ः00 ग्राम ठाकुरदेवा बाजार में केन्द्र के मोदी सरकार के बढती महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।
आज की बैठक में ब्लॉक कांग्रेस मस्तुरी अध्यक्ष नागेंद्र राय, युवा कांग्रेस नेता अशोक राजवाल, विशंभर बादल खुटे, ब्लॉक उपाध्यक्ष विजय नामदेव, मोहन खंडेल,केशव साहू,धनेष बांधे, मीडिया प्रभारी गणेशदत्त राजू तिवारी सहित कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।