दिवाली नजदीक आते ही पचपेड़ी पुलिस की कार्रवाई , जुआ खेलते 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार



समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

बिलासपुर।पचपेड़ी थाना क्षेत्र में बीती रात्रि मुखबिर की सूचना पर शिवनाथ नदी के किनारे केवटाडीह में घेराबंदी कर अवैध रूप से मोमबत्ती की उजाला में हार जीत का दाव लगाकर 52 पत्ती तास से जुआ खेलते कुल 04 आरोपियों में संतोष दिनकर पिता खोलूराम दिनकर उम्र 37 वर्ष निवासी केवटाडीह टांगर,धर्मेंद्र कोइराला पिता हरिराम कोइराला उम्र 34 वर्ष निवासी,
राकेश दिनकर पिता खोलबहरा दिनकर उम्र 40 वर्ष निवासी केवटाडीह टांगर,समीर दिनकर पिता लालाराम दिनकर उम्र 20 वर्ष को गिरिफ्तार कर 13 जुआ एक्ट के तहत किया गया कार्यवाही। आरोपियों के कब्जे से 6020 रुपए नगद 52 पत्ती तास, मोमबत्ती माचिस व बोरीपट्टी जप्त किया गया।
कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज प्रधान आरक्षक तेज रात्रे आर. शिव बंजारे, रोशन खांडेकर, प्रेम शंकर, राकेश अनंत, सद्दाम पाटले, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।