पति पत्नी में हुई खटास को दुर कर रहे हैं पैनल अधिवक्ता- स्नेही

अनिल कुमार मिश्र ब्यूरो चीफ सह प्रभारी,समाज जागरण बिहार -प्रदेश ।

नालसा और बालसा के निर्देशानुसार जिले के सभी थानों में मानवाधिकार के पालन के लिए पैनल अधिवक्ताओं की नियुक्ति की गई है और यह नियुक्ति समाज के पारिवारिक और आपसी विवाद के मामले को सलटाने में काफी कारगर साबित हो रही है, उक्त बातें जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने कही।

पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि पिछले साल महिला थाना औरंगाबाद में जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद ने पैनल अधिवक्ता राणा सरोज कुमार सिंह को नियुक्त किया है उनके कार्यकाल में बड़ी संख्या में पारिवारिक वादों का निपटारा हुए हैं, समझौता के मध्यम से सेकडों परिवार का घर फिर से बसा है जिससे महिला थाना और न्यायालय पर बोझ कम हुआ है । नालसा और बालसा के प्रत्येक थाना में पैनल अधिवक्ता की नियुक्ति सफल होती नजर आ रही है ।

पैनल अधिवक्ता ने बताया कि हर आरोपी को अधिकार है कि वह अपने वकील को थाना में बुला सकते हैं, थाना में पुछताछ के लिए बुलाये लोगों से बदसलूकी नहीं की जाएगी, पुछताछ या गिरफ्तार कर हिरासत में लिए गए लोगों को कानूनी सुविधा से वंचित नहीं किया जाएगा,पैनल अधिवक्ता द्वारा थाना पहुंचे लोगों को संविधान प्रदत्त अधिकारों को पूर्ण जानकारी दी जाएगी तथा थाना में लाएं गये व्यक्ति को किसी से फोन पर बातचीत करने से नहीं रोका जा सकता है,यह अधिकार आम आदमी को साहुलियत के लिए है अधिकारों को रक्षा के लिए है।

  • नुक्कड़ सभा में बोले जयवीर सिंह भाजपा सरकार मे सबका साथ सबका विकास हो रहा है, जयवीर सिंह
    कमलेश कुमार दैनिक समाज जागरण मैनपुरी कुरावली। भारतीय जनता पार्टी से लोक सभा प्रत्याशी जयवीर सिंह ने क्षेत्र के एक दर्जन से ज्यादा ग्रामो मे नुक्क्ड़ सभाएं की। सभाओ मे उपस्थित मतदाताओं से अपने पक्ष मे वोट ड़ालने की अपील की।शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह ने पनवाह, जखौआ, नगला घनी शरीफपुर ,भरतपुरा, अशोकपुर,गंगापुर अलूपुरा,…
  • डिंपल यादव की छोटी बहन बड़ी बहन का चुनाव प्रचार करने पहली बार उतरीं चुनाव मैदान में
    कमलेश कुमार दैनिक समाज जागरणमैनपुरी में डिंपल यादव के प्रचार में उनकी छोटी बहन पूनम रावत चुनाव प्रचार में पहली बार उतरी लोकसभा चुनाव 2024 में पहली बार अखिलेश और डिंपल यादव की बेटी अदिति यादव नजर आईं तो वहीं अब एक नए चेहरे की एंट्री हुई है। डिंपल यादव की छोटी बहन अखिलेश यादव…
  • अमरकंटक के हिंडाल्को माइंस द्वारा निर्मित हनुमान मंदिर में लोगो ने मनाई जयंती
    समाज जागरण *अमरकंटक /मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के वार्ड क्रमांक 03 हिंडाल्को माइंस कंपनी द्वारा स्थापित हनुमान मंदिर में विराजमान हनुमान जी की जयंती के एक दिवस पूर्व हनुमान मंदिर से नगर भ्रमण करते हुए नर्मदा मंदिर तक शोभा यात्रा निकाली गई । इस यात्रा में अमरकंटक के अनेक…
  • वन विभाग नेकी कार्यवाही
    समाज जागरणशहडोल मुख्य वन संरक्षक वन वृत्त शहडोल श्री एल०एल० उइके के निर्देशन पर वनमण्डलाधिकारी दक्षिण शहडोल सुश्री श्रद्धा पन्द्रे (भा०व०से०) एवं उपवनमंडलाधिकारी सोहागपुर श्री बादशाह रावत के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 25.04.2024 को यह स्थान छपराघाट बलवई नदी से अवैध उत्खनन कर रेत्त लोड 02 नग ट्रैक्टर 1. लाल कलर महिंद्रा B275DI वाहन क्रमांक…
  • 2 मई को संजय सेठ करेंगें नामांकन, 50 हजार से अधिक कार्यकर्त्ता होगे नामांकन सभा में शामिल
    शशि भूषण महतो,दैनिक समाज जागरण,अनुमंडल संवाददाता(चांडिल) चांडिल:रांची लोक सभा प्रत्यशी संजय सेठ 2 मई को रांची लोकसभा के लिए नामांकन की तैयारी प्रारंभ कर दी है । जिससे लेकर सरायकेला जिला अध्यक्ष उदय सिंहदेव के नेतृत्व में चाण्डिल स्टेशन स्थित समाधान केन्द्र में बीजेपी कार्यकत्ताओं और एनडीए गंठबंधन के ईचागढ़ विधान सभा के कार्यकर्त्ताओं के…