पंकज बादल ने किया युद्ध स्तर पर वार्ड में विकास करवाने का वायदा


बरवाला (राजेश सलूजा ) : नगरपालिक वार्ड नंबर 1 से पार्षद पद के उम्मीदवार पंकज बादल ने चुनाव प्रचार के दौरान डोर-टू-डोर जन संपर्क अभियान चलाकर लोगों से विनम्रता से वोटों की अपील की। वार्ड में बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और उनसे वोटों की अपील की। पंकज बादल ने कहा कि अगर वार्डवासी उन्हें सेवा करने का मौका देंगे तो वार्ड में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाकर वार्ड की काया पलट देंगे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पार्षद बनने के बाद जनता की सेवा के लिए 24 घंटे तत्पर रहेंगी। वार्ड की मुख्य समस्याएं सीवरेज, पानी, बिजली, पेंशन आदि का पूर्ण रूप से निदान करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वो हर वार्डवासी के दुख-सुख में पूर्ण रूप से सम्मिलित होंगे। जहां तक हो सकेगा वार्ड की सभी समस्याओंं का समाधान करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाजसेवा के लिए ही वे चुनाव मैदान में उतरे हैं तथा वार्ड की सेवा करना ही उनका कत्र्तव्य होगा। उन्होंने वार्डवासियों से अपील की कि आने वाली 19 जून तारीख को साईकल के निशान वाला बंटन दबाकर वे अपना आशीर्वाद उन्हें दे तथा उन्हें विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि वार्ड के सभी कार्य युद्ध स्तर पर होंगे तथा वार्ड की काया पलट दी जाएगी तथा वार्ड एक को बरवाला का एक आदर्श वार्ड बना दिया जाएगा। इसके लिए आप सभी का सहयोग आवश्यक है तथा मैं अपनी सभी से सहयोग की उम्मीद करता हूं।