सुभाष जी जिला संवाददाता दैनिक समाज जागरण सहरसा
पतरघट में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार साह ने की। घनश्याम झा ने कहा कि मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के पार्टी को सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर 14 दिसंबर को पटेल मैदान सहरसा में जनता दल यूनाइटेड के सभी कार्यकर्ता के द्वारा किया जाएगा। जिसमें कोसी जॉन के जदयू के सभी मंत्री एवं विधायक, सांसद मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि पटना से भी मंत्री लोग सभा को संबोधित करेंगे। बैठक की अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार साह के नेतृत्व में पतरघट में किया गया।
जदयू जिला अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ नेता
ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में 2025 के विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर एनडीए की जीत होगी। कार्यकर्ताओं को अभी से मेहनत करना होगा। प्रखंड अध्यक्ष ने सभी पंचायत अध्यक्षों से अनुरोध करते हुए कहा कि आगामी 14 दिसंबर को पटेल मैदान सहरसा में जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने को कहा। इस मौके पर जदयू के पंचायत अध्यक्ष रामकृष्ण यादव,घनश्याम झा,राजकुमार मेहता,अनमोल यादव,प्रताप नारायण सिंह,
एवं अन्य कार्यकर्ताओं मौजूद रहे आदि रहे।