दैनिक समाज जागरण सुधांशु रंजन संवाददाता पटना
सरल, सहज और सफल जीवन का मंत्र है ‘मन की बात’ : नंदकिशोर*
पटना सिटी। पटना साहिब विधान सभा क्षेत्र में पीएम के मन की बात कार्यक्रम को 100 स्थानों पर सुना जाएगा। इसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है। ये बातें पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक नंद किशोर यादव ने सोमवार को खाजेकलां सामुदायिक भवन में भाजपा पटना महानगर, मंडल व बूथ स्तर के पदाधिकारियों व प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि देश-दुनिया में लोकप्रियता का कीर्तिमान स्थापित कर चुके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात का 100वां एपिसोड रविवार को प्रसारित होगा।
पटना साहिब की जनता को ‘मन की बात’ कार्यक्रम से लाभान्वित होने के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है।
श्रीयादव ने कहा कि यह भाजपा सहित समस्त देशवासियों के लिए गौरव का विषय है कि लोकप्रियता का नित्य नया कीर्तिमान स्थापित कर रहे पीएम मोदी का रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 100 वें एपिसोड सुनने-देखने के प्रति लोगों में अदम्य उत्साह है। यह महज एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि ‘जीवन मंत्र’ है। जो जीवन को सरल, सहज और सफल बनाता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से देश-विदेश के करोड़ों लोगों के जीवन को नयी दिशा मिली है। श्रीयादव ने कहा कि ‘मन की बात’ का बिहारवासियों के लिए खास महत्व है, क्योंकि इस कार्यक्रम के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने बिहार की लोक संस्कृति और लोक कला के अलावा लोक जीवन को सराहा है और लोगों को अपनी संस्कृति और विरासत से जुड़े रहने की शिक्षा दी है। वास्तव में पीएम मोदी ग्लोबल लीडर ही नहीं, ग्लोबल टीचर भी हैं, जो वसुधैव कुटुंबकम् से लेकर जल संचय और पर्यावरण संरक्षण का पाठ बड़े ही सहजता से बातों-बातों में पढ़ा देते हैं। अध्यक्षता महानगर भाजपा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने की। बैठक में प्रदेश भाजपा मंत्री व पूर्व उप महापौर रूप नारायण मेहता, किरण शंकर, विनय केसरी, रंजीत कुमार सिन्हा ‘तन्नू’, राजेश साह समेत अन्य लोग मौजूद थे।