भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति की बैठक में किसानों की समस्याओं पर चर्चा

बीस अक्टूबर को बाध पर होगा यज्ञ एव सहभोज
संवाददाता अहरौरा मीरजापुर

रजनीश मिश्रा

भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति एव किसान कल्याण समिति जरगो कमाण्ड की सयुक्त बैठक में क्षेत्र के अतरौली डाक बंगले पर हुई बैठक में किसान हित से सम्बंधित विभिन्न मुद्दे छाये रहे ।
बैठक में वाण सागर के पानी के साथ ही अदवाँ बाध,सिरसी बाध, व मेजा डैम का पानी प्रयागराज क्षेत्र मेजा में ले जानें और नरायनपुर पम्प कैनाल का पानी चंदौली तथा ग़ाज़ीपुर जनपद मे ले जाने और मीरजापुर जनपद के ज़मीन पर उपरोक्त बाध और पम्प कैनाल रहते हुए भी सिंचाई व पेयजल के लिए भी तरसाने पर घोर आपत्ति किसानो ने ब्यक्त किया।
और अदवाँ डैम, सिरसी डैम व मेजा डैम का पानी मीरजापुर के पठारी क्षेत्र के सिंचाई व पेयजल हेतु सुरक्षित रखने की मांग किया।
नरायनपुर पम्प कैनाल का पानी हुसैनपुर में पहुंचाकर अहरौरा कमाण्ड क्षेत्र में पहुँचाने की किसानो ने जोरदार मांग किया।सिंचाई हेतु गंगा नदी के बाढ़ के समय का पानी तीन महीने जुलाई से सितम्बर तक लिफ़्ट पम्प लगाकर अपर खजूरी डैम, लोवर खजूरी डैम व सिद्धनाथ दरी मे राजगढ़ क्षेत्र के लिए और जरगो जलाशय को भरने की मांग की गई।
बैठक मे हलिया ब्लॉक के कुशियरा फाल पर चेक डैम बनाने, मड़िहान के पास अडानी द्वारा बनाये जा रहे पावर प्लांट के ज़मीन ख़रीद में ज़बरन किसानों से ज़मीन लेने तथा वाराणसी शक्ति नगर रोड पर फत्तेपुर टोल प्लाज़ा को हटाने की मांग की गई।
सभी गांवों के खतौनी में दर्ज ज़मीन के अनुसार नक्शा दुरुस्त करने हेतु लेखपाल को ज़िम्मेदार बनाने की भी मांग भी किसानों ने किया।
ज़रगो नहर संचालन के संबंध में निर्णय हुआ कि यदि 30 सितंबर तक वर्षा नहीं होता तो 30 सितंबर सायं काल से जरगो प्रणाली की समस्त नहरों को खोल दिया जाएगा ।
जरगो जलाशय पर 20 अक्टूबर आयोजित बैठक में 24 घंटे के यज्ञहवन के साथ 19 अक्टूबर प्रातः 10 बजे से 20 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे तक सम्पूर्ण कमाण्ड के 37 नहरों व माईनरो के 110 गांवों के लोगों के सहभागिता के साथ चौबीसों घंटे भंडारा प्रसाद के रूप मे करने का भी निर्णय हुआ ।
बैठक की अध्यक्षता राजेन्द्र प्रसाद शास्त्री राष्ट्रीय संरक्षक व अध्यक्ष, संचालन संयुक्त रूप से बजरंगी कुशवाहा प्रदेश संगठन महासचिव व हरिशंकर सिंह महामंत्री ने किया ।
बैठक में धर्मदेव उपाध्याय जिलाध्यक्ष एवम् श्रवण कुमार सिंह, जटाशंकर पांडे,शंकर द्विवेदी, राजकुमार सिंह, चिरंजीव सिंह, त्रिभुवन सिंह, सहित अन्य किसान उपस्थित रहे ।

Leave a Reply