बढ़ती महंगाई के लिए बीजेपी-जेजेपी को सबक सिखाए बरवाला की जनता : सुनैना चौटाला
इनेलो का बरवाला हलका का महिला सम्मेलन आयोजित
बरवाला (एकता टाइम) : इनेलो महिलाओं को राजनीति में आगे लाने का काम करेगी। इसके लिए पार्टी संगठन व चुनावों में महिलाओं को अधिक से अधिक प्रतिनिधित्व देगी। यह बात आज इनेलो महिला प्रकोष्ठ की प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला ने दौलतपुर मार्ग पर स्थित अग्रसैन धर्मशाला में बरवाला हलका के महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इनेलो ने समाज के हर वर्ग को राजनीतिक रूप से आगे बढ़ाने का काम किया है। पिछड़ों व दलित वर्ग को सबसे अधिक इनेलो ही आगे बढ़ाने का काम किया। उन्होंने कहा कि अब इनेलो महिलाओं को भी राजनीति में आगे लाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं में राजनीति में बदलाव लाने की हिम्मत है। महिलाएं राजनीतिक पदों पर भी बेहतर तरीके से कार्य कर सकती हैं। सुनैना चौटाला ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार ने महंगाई और बेरोजगारी बढ़ाकर महिलाओं को सबसे अधिक नुकसान पहुंचाने का काम किया है। जहां बढ़ती महंगाई के चलते उनका रसोई का बजट गड़बड़ा गया है, जिसके उनके लिए अपने परिवार का भरण-पोषण मुश्किल हो गया है। वहीं उनके परिवार के बच्चों को रोजगार के लिए धक्के खाने पड़ रहे हैं। बीजेपी-जेजेपी सरकार में प्रदेश में सबसे अधिक बेरोजगारी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार को बरवाला हलका की जनता आगामी निकाय चुनावों तथा पंचायती राज चुनावों में सबक सिखाने का काम करे। महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्षा सुमित्रा देवी ने कहा कि हमें महिलाओं को पार्टी से जोडऩे का काम करते हुए पार्टी संगठन को मजबूत बनाना है। इसके अलावा महिलाओं को बताना है कि महिलाओं के लिए सबसे अधिक योजनाएं इनेलो सरकार ने ही शुरू की हैं। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता उमेद लोहान ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि महिला शक्ति सबसे बड़ी शक्ति है और महिलाएं समाज में बड़े-बड़े बदलाव लाने का काम कर सकती हैं। इसलिए महिलाएं अपनी ताकत को पहचाने। उन्होंने कहा कि महिलाएं आगामी निकाय चुनावों में बीजेपी-जेजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों का मुंहतोड़ जवाब देने का काम करें। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सतबीर सिसाय, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्षा ललिता टाक, जिला महासचिव अन्नू सूरा, सुदेश कंडेला, कमलेश मय्यड़, राजबाला जांगड़ा, हलका अध्यक्ष रघुविंद्र खोखा, अजीत खरकड़ी, राजू तलवंडी, राजीव राजा, जितेंद्र श्योराण, शहरी प्रधान डा. मंगत बूरा, धर्मपाल खोवाल, भूप सिंह घोड़ेला, सतबीर चमारखेड़ा, राहुल भुक्कल व जिला प्रवक्ता रमेश चुघ समेत सैकड़ों की तादाद में इनेलोो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

