रक्तदान क्षेत्र में जरूरतमंदों के साथ मजबूती से खड़ा है एम डब्ल्यू ओ।




*समाज जागरण*
*मनोज यादव ब्यूरो अमेठी*

अब तक 229 यूनिट ब्लड जरूरतमंदों को संस्था के द्वारा की गई मदद।
अमेठी, स्वयंसेवी संस्था महापदमनंद वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन एम डब्ल्यू ओ निरंतर जरूरतमंदों के लिए मदद की उम्मीद बनकर हर पीड़ित के लिए समर्पित है।
इस पखवाड़े राजकुमारी पत्नी राजेंद्र मौर्य निवासी कमासिन को एक यूनिट, कुसुम कश्यप व प्रधान राम चंद्र कश्यप निवासी धरई माफी को 1 ,1 यूनिट, कुसुम कोरी पत्नी हरकेश निवासी पुरे पीतांबर बालीपुर डुहिया को एक यूनिट, राजेंद्र कुमार मौर्या दादूपुर अहिबरन प्रतापगढ़ को दो यूनिट, कमला देवी पत्नी राम सजीवन मौर्या निवासी भीखीपुर मुसाफिरखाना को 1यूनिट, राम अवध विश्वकर्मा पूरे बढ़ई अमेठी को दो यूनिट, संजू पत्नी जयराम कोरी पूरे पांडे बैषणा को 1यूनिट, सुभाष चंद्र गुप्ता निवासी सूरापुर जनपद सुल्तानपुर को 1 यूनिट, विजय कुमार कश्यप निवासी भीमी को 1 यूनिट, लालती विश्वकर्मा कठौरा जगदीशपुर को 1 यूनिट, महिमा तिवारी निवासी धरौली मुसाफिरखाना 1 यूनिट ब्लड आदि को ब्लड बैंक गोमती सुल्तानपुर, सूर्या ब्लड बैंक जगदीशपुर, संजय गांधी ब्लड बैंक अमेठी, एस जी एस ब्लड बैंक प्रतापगढ़ के माध्यम से दिलवाया गया। यह जानकारी संगठन के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने दी।

रक्तदान करते हुए एम डब्ल्यू ओ ब्लॉक अध्यक्ष मुसाफिरखाना अरविंद शर्मा