हेंसल में रामभक्तों ने निकाली भव्य शोभा यात्रा।

एक से बढ़कर एक करतब बना आकर्षण का केन्द्र।

रविकांत गोप,समाज जागरण,प्रखंड संवाददाता राजनगर(सरायकेला)

झारखंड(18 अप्रैल 2024):- रामनवमी के शुभ अवसर पर राजनगर के हेंसल, बड़ा सिजुलता, गोबर्धन एवं पखानाडीह में रामभक्तों ने निकाली भव्य शोभायात्रा।वहीं हेंसल बजरंगबली पूजा कमेटी ने प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शोभायात्रा में झांकी निकाली गई, जिसमे भगवान राम, लक्ष्मण,सीता और हनुमान की वेशभूषा में आकर्षक झांकी निकाली गई।इस दौरान कलाकारों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाया,जिसने सभी का मनमोह लिया।वहीं शोभायात्रा हेंसल बाजार से डांगर डीहा, पाटाहेंसल,हेंसल गाँव होते हुए बड़ा सिजुलता होकर वापस बजरंगबली मंदिर परिसर पहुँची।इस दौरान राजनगर थाना प्रभारी अमिश कुमार भी दल बल के साथ शोभायात्रा में शामिल हुए।वहीं राजनगर थाना क्षेत्र के सभी शोभायात्रा में पुलिस की तैनाती कर दी गई थी।वहीं किसी भी स्थान से कोई भी अप्रिय घटना की सूचना नही है।बल्कि शांतिपूर्ण वातावरण में रामनवमी की भव्य शोभायात्रा सफल हुई।हेंसल में इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में बजरंगबली पूजा के अध्यक्ष गोपाल सरकार, सचिव मनोज पटनायक, कोषाध्यक्ष अनन्त साहू, सह कोषाध्यक्ष जामिनि महाकुड़, विनोद ज्योतिषी, जोरासिंह साहू,निरंजन खंडायत,डॉ. रजनी महाकुड़,भोलानाथ गोप,उज्ज्वल मोदक,अरुण बारीक,अशोक मिस्त्री आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *