रिटायर सिपाही समेत तीन लोगों पर दहेज उत्पीड़न का केस हुआ दर्ज



विवाहित से दुकान खुलवाने के लिए एक लाख रुपए की हो रही थी डिमांड

अयोध्या ।
दहेज में दुकान खोलने के लिए एक लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया । पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिल्कीपुर तहसील के थाना खंडासा क्षेत्र के कंजी गांव निवासी हृदय राम की बेटी संगीतू की शादी 11 मार्च 2023 को थाना क्षेत्र के ही बनकटवा गांव निवासी रामयज्ञ के बेटे अनिल कुमार के तथा हुई थी।
आरोप है कि शादी के बाद ही ससुराल वाले संगीतू को दहेज में दुकान खुलवाने के एक लाख रुपये की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे। विरोध करने पर मारपीट करते थे। पीड़िता संगीतू ने यह भी बताया कि मेरे सास, ससुर अपने बेटे अनिल कुमार को दुकान खुलवाने के लिए 100000 लाख रुपए की मांग कर रहे थे। जब मेरे पिता पैसे नहीं दे सके तो उक्त तीनों लोग घर से मुझे निकाल दिया था। मेरे पिता ने जब कहा कि आकर ले जाओ तो उक्त लोग बगैर दहेज की विदा कराने से मना कर दिए। और कह रहे थे कि यदि आ गई तो जान से मार देंगे।
पीड़िता ने मामले की शिकायत 26 अक्टूबर को थाना खंडासा पुलिस से की थी। क्षेत्राधिकारी मिल्कीपर आशीष निगम ने बताया कि मामले में पति अनिल कुमार, ससुर राम यज्ञ तथा सास के खिलाफ 498ए,323 व3/4 डीपीएक्ट की धारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।