पोस्ट ऑफिस में खाते से 90000 रुपए हुए गायब

पीड़ित ने किया डाक अधीक्षक शहडोल में दर्ज कराई शिकायत

अनूपपुर। चचाई थाना अंतर्गत विवेक
नगर निवासी भुवनेश्वर त्रिपाठी के खाते से पोस्ट ऑफिस अमलाई शाखा द्वारा 90000 रुपए की राशि निकाल ली गई
प्राप्त जानकारी के अनुसार भुवनेश्वर त्रिपाठी द्वारा अपने खाते से राशि आहरित करने हेतु 26 /2 /2024 को भुवनेश्वर त्रिपाठी द्वारा अपने खाते से राशि आहरित करने पोस्ट ऑफिस शाखा अमलाई कॉलरी गए हुए थे उन्होंने बताया कि मैंने अपने खाते से 90000 की राशि निकालने के लिए वाउचर भरा जिस पर कैशियर नीरज द्वारा यह कहकर मना किया गया की आपके खाते से सिर्फ आपको हम ₹9000 ही दे सकते हैं मेरे द्वारा कारण पूछने पर उन्होंने सही जवाब नहीं दिया क्योंकि मैं जल्दबाजी में था और मुझे पैसे की जरूरत थी इसलिए मैं 9000 लेकर वहां से चला आया कुछ दिनों बाद मैंने अपनी पासबुक प्रिंट कराई जब उसमें देखा तो तो 90000 की राशि निकाली गई थी जब मैं वहां पर पूछा तो मुझे सही जवाब नहीं मिला जिसकी शिकायत मैंने शहडोल प्रमुख शाखा में डाक अधीक्षक के पास आवेदन दिया इस पूरे प्रकरण को देखते हुए यह बहुत ही बड़े जांच का विषय है अगर किसी खाताधारक के खाते से ऐसी राशि निकाली जा रही है तो पता नहीं कितने ग्रामीण जो कि जो की कम पढ़ी-लिखे होते हैं तो उनके खातों से थोड़ा-थोड़ा करके पता नहीं कितनी बड़ी राशि निकाल कर डकार ली जाती होगी शाखा पोस्ट ऑफिस अमलाई कॉलरी मैं पदस्थ इस व्यक्ति की पूर्व में भी कई मौखिक शिकायतें सुनने में आती रहती हैं कि इसके द्वारा अभद्रता वह गलत तरीके से व्यवहार किया जाता रहा है