
दैनिक समाज जागरण संवाददाता अभिषेक तिवारी
पाकुड़ मैं एस ब्रदर्स बाइक राइडर को पाकुड़ से नॉर्थ सिक्किम छह दिवसीय भ्रमण सह जागरूकता अभियान के तहत राजेश कुमार यादव ने हरी झंडी दिखाकर राइडर को रवाना किया।जागरूकता अभियान में कंचन शील के नेतृत्व में कुमार शौर्य उर्फ़ सिंटू चौधरी प्रोलय कुमार कर,विष्णु सिंह एवं सागर चौधरी शामिल हैं। वहीं मौके पर सागर चौधरी ने बताया की यह जागरुकता अभियान भ्रमण सह रक्तदान एवं सड़क सुरक्षा नियम को लेकर राइड फॉर दोस्ती के तहत किया जा रहा है इसीलिए यह ट्रिप उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है। एस ब्रदर्स ऐसे कार्यक्रम रक्तदान जागरूकता एवम रोड़ सेफ्टी के तहत हमेशा करती रहती है, ताकि लोग जागृत हो सके,मौके पर राइडर रक्षा रानी,दुष्यंत सिन्हा, इमरान अंसारी, परवेज खान,अर्जुन मंडल, शाहिद अंसारी, बिबेक कुमार, सुदीप्तो मंडल,कार्तिक कुमार एवं अन्य कई राइडर शामिल थे।