साहब का मोबाइल ‘पी गया’ 21 लाख लीटर पानी! 30 हॉर्स पावर के मोटर 3 दिन चले, फिर मिला फोन

कांकेर. अब तक आप लोगों की जान बचाने के लिए कई रेस्क्यू ऑपरेशन देखे होंगे. मगर छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पंखाजूर के एक सरकारी अधिकारी की हरकत के बारे में सुनेंगे तो हैरान रह जाएंगे. पंखाजूर के परलकोट जलाशय में अपना बेशकीमती फोन ढूंढने के लिए अधिकारी ने चार दिन तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलवाया. आरोप है कि जलाशय में संग्रहित 21 लाख लीटर पानी इस चक्कर में बहा दिया गया. तब जाकर अधिकारी का मोबाइल मिल सका. फोन को पानी से निकालने के लिए सोमवार से ऑपरेशन शुरू किया गया था, जो गुरुवार को खत्म हुआ.

पंखाजूर के परलकोट जलाशय से पानी निकलवाने वाले इस अधिकारी का नाम राजेश विश्वास बताया जा रहा है. वह कोयलीबेड़ा ब्लॉक में फूड इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं. कांकेर से लेकर प्रदेश की राजधानी रायपुर तक इस अधिकारी के करतूत की चर्चा हो रही है. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमण सिंह ने भी इसको लेकर ट्वीट कर भूपेश बघेल सरकार को निशाने पर लिया है.