साक्षरता सप्ताह पर हाई स्कूल टेकर में विभिन्न कार्यक्रम संपन्न


समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख, राधेश्याम कोरी

बेलतरा। शासकीय हाई स्कूल टेकर में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस एवं साक्षरता सप्ताह 8 से 14 सितंबर प्रति दिवस विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं। प्रथम दिवस साक्षरता रैली का आयोजन किया गया छात्र-छात्राओं व शिक्षकों द्वारा प्रेरणास्पद साक्षरता स्लोगन व नारे लगाए गए साक्षरता व स्वच्छता इन दो थीमों पर ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम प्रेमलता साहू कक्षा 10वीं व द्वितीय साहिल सूर्यवंशी कक्षा 10वीं व तृतीय मधु कक्षा दसवीं को चुना करण साहू कक्षा दसवीं व सागर को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया।
साक्षरता के साथ ही स्वच्छता के लिए पर ध्यान केंद्रित करते हुए शिक्षकों व प्राचार्य श्रीमती नसीम बेगम ने छात्र-छात्राओं को सही तरीके से हाथ धोना व दांतों की सफाई नियमित करने के फायदे बताएं प्राचार्य श्रीमती नसीम बेगम ने बताया कि फर्स्ट इंप्रेशन दांतो का पड़ता है इसलिए गुटखा पाउच से दूर रहना चाहिए प्रतिदिन दो बार ब्रश करने की सलाह दी गई। छात्र-छात्राओं ने स्वच्छ रहने व अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया इन सभी कार्यक्रमों में
प्राचार्या श्रीमती नसीम बेगम, व्याख्याता श्रीमती रेवती शर्मा, व्याख्याता अर्जुन लाल सोनवानी, व्याख्याता रुप नारायण, व्याख्याता अरविंद गिरी गोसाई उपस्थित रहे।