समाज सेवियों नें दी कड़ी चेतावनी, कहा बिहार- सरकार को बदनाम करने का काम औरंंगाबाद में बंद करें, विद्यूत विभाग के अधिकारी,नहीं तो जाना पड़ेगा जेल*

*
रिपोर्ट अनिल कुमार मिश्र औरंगाबाद बिहार

औरंगाबाद (बिहार) विद्युत विभाग के अधिकारियों के कुकृत्यों एवं कार्यशैली तथा विभाग में बढ़ते रिश्वतखोरी तथा विभागीय अधिकारियों के संरक्षण में निर्बाध गति से विद्युत की चोरी, उपभोक्ताओं से विद्यूत खर्च के चौगुनी बिजली बिल की वसूली तथा फर्जी मुकदमेंसे तंग आ चुके समाजसेवियों ने दैनिक समाज जागरण के माध्यम से औरंगाबाद जिले के संबंधित विद्युत विभाग के अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए जन संदेश में कहा है कि बहुत चला ,अब नहीं चलेगा! अभी से भी भ्रष्ट व रिश्वतखोर अधिकारी एवं उपभोक्ताओं के दुगना बिल भेजने वाले बिजली विभाग के अधिकारी सतर्क हो जाएं, वरना जेल जाना पड़ेगा।
सोशल एक्टिविस्ट ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को समाचार पत्र के माध्यम से दी कड़ी चेतावनी, कहा बिहार- सरकार को बदनाम करने का काम विद्यूत विभाग के अधिकारी औरंंगाबाद में बंद करें और बिहार- सरकार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेशों एवं निर्देशों का अनुपालन करें अन्यथा जेल की सलाखों के पीछे जाने के लिए तैयार रहें

विद्युत विभाग औरंगाबाद के अधिकारियों से सोशल एक्टिविस्ट जानना चाहते हैं की औरंगाबाद जिले में बिजली कटौती का वजह क्या है अधिकारियों को नसीहत देते हुए जन संदेश में कहा है, क्या बात हैं साहब, आज- कल विद्यूत की कटौती बहुत ज्यादा हो रहा है।
क्या क्षेत्रों में बिजली चोरी एवं रिश्वतखोरी का रफ्तार / ग्राफ इनदिनों ज्यादा बढ़ गया है क्या ?

क्या बात हैं कि बिहार -सरकार के माननीय मुखिया “मुख्य मंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों को प्राप्त कड़े आदेश व निर्देश के बाद भी बिहार राज्य के औरंंगाबाद जिले का कुटूम्बा प्रखंड़ के विद्यूत सब स्टेशन हरदत्ता का निरंजनापुर फीटर व अन्य फीटर में बिजली की कटौती लगातार आज- कल होते आ रही है।

संदेश में कहा है जी ध्यान रहे, ज्यादा अत नहीं करें, अन्यथा अनैतिक रूप से अर्जित सभी धन छापेमारी में चला जायेगा और जेल की हवा भी खाने पड़ेगे।
ज्ञात हों कि यही हलात जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। कुछ लोगों के भय के चलते बिजली विभाग के अधिकारी और.कर्मचारी बिजली की कटौती नहीं करते है और न ही इनसे किसी तरह का कर बिजली बिल या रिश्वत लेते है। बिजली की कटौती एवं अधिकारियों के मनमानी के विरुद्ध गत दिनों जिले के देव प्रखंड़ का बिजली सबस्टेशन देव के विरूद्ध हजारों के संख्या में ग्रामीण सड़क पर उतरे थे,जिसे देख बिजली सबस्टेशन देव के अधिकारी ग्रामीणों के जथा को बिजली कार्यालय पहुंचे के पहले ही कार्यालय को छोडकर भाग खड़े हुए थे।