नवादा की सानिया बिहार की सकेंड टॉपर, मुस्तान टॉप टेन में शामिल ।

नवादा (आर्यन मोहन)बिहार बोर्ड 2022 का परीक्षा फल घोषित हो गई है।जिसमे 16 लाख 11 हजार 99 बच्चे शामिल हुए थे .प्रथम श्रेणी में 424597 छात्र सफल हुए वहीं सेकंड श्रेणी में 510411 बच्चे सफल हुए तो तृतीय श्रेणी में 347637 बच्चे सफल हुए है।बिहार में दूसरे नंबर पर जिले की रजौली प्रोजेक्ट गर्ल स्कूल की छात्रा सानिया कुमारी ने 486 अंक ला दूसरे स्थान पर रही है. वहीं बिहार में टॉप टेन में 47 बच्चों ने अपनी जगह बनाई है।वहीं जिले के सिरदला प्रखंड में स्तिथ गर्ल्स हाई स्कूल, लौंद की छात्रा ने मैट्रिक परीक्षा में 478 अंक लाकर टॉप टेन में शामिल हुई है.मैट्रिक परीक्षा में पासिंग परसेंटेज 79.88% रहा।