दिवंगत परिजनों की याद में बनी संकल्प स्मृति वाटिका

नगरपालिका अध्यक्ष मधुर मिश्रा ने पौधारोपित कर किया स्मृति वाटिका का शुभारंभ

समाज जागरण/अखिलेश सिंह
हरदोई। पौधे सृष्टि का आधार है और दीर्घकाल तक हम सभी के दिवंगत परिजनों की यादों को संजोने का कार्य करेंगे, सभी को इस पुनीत कार्य का हिस्सा बनना चाहिए, यह बात आज श्रवण देवी मुक्ति धाम में संकल्प स्मृति वाटिका का शुभारंभ करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्र मधुर ने पौधा रोपित करने के बाद कही।

विशिष्ट अतिथि धीरेन्द्र प्रताप सिंह सेनानी एवं प्रीतेश दीक्षित ने संकल्प स्मृति वाटिका को एक अच्छी पहल बताते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य कर रही टीम संकल्प 1000 के प्रयास सराहनीय है। सभी को अपने जीवन काल मे कम से कम 2 पौधे रोपित कर उसका संरक्षण करना चाहिए।

बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य कर रही संकल्प 1000 के श्यामजी गुप्ता ने बताया कि संकल्प स्मृति वाटिका के माध्यम से लोगो का जुड़ाव पौधों से होगा और वो भावनात्मक रूप से अपने परिजनों की स्मृति को चिर स्थायी बनाने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अन्य स्थलों को भी इसी प्रकार से हरा भरा करने की मुहिम निरंतर चलती रहेगी।

कार्यक्रम में शहर के गणमान्य व्यक्तियों, शिक्षकों, व्यापारियों, छात्रों आदि ने अपने दिवंगत परिजनों की याद में पौधा रोपित कर उसके संरक्षण का संकल्प लिया।

परिसर में परिजनों की स्मृति में पौधा रोपित करने तथा पौधों को संरक्षण प्रदान करने संबंधी पोस्टर भी लगाए गए। सभी के आर्थिक सहयोग से बनी इस वाटिका को संरक्षित करने की अपील भी सभी से की गई।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अविनाश चंद्र गुप्ता, अविनाश मिश्र, भरत पांडेय, श्रवण कुमार मिश्र, शिव प्रकाश त्रिवेदी, राजेश तिवारी, अमित शुक्ल, पंकज अवस्थी, अखिलेश गुप्ता, अशोक सिंह लालू, सचिन मिश्र, संजय चौधरी, अवनीश तिवारी, अनिल दीक्षित, शिवम शर्मा,जीतेश दीक्षित, विवेक सिंह, मनीष चौहान, हरिओम त्रिवेदी, अमित त्रिवेदी, सर्वेश अवस्थी, अभिषेक गुप्ता, राजीव शुक्ला, जेपी सिंह, आशुतोष मिश्र, जी एस सिंह, सत्येंद्र श्रीवास्तव,धर्मेंद्र गुप्ता, अंतर्यामी बाजपेई, नितिन मिश्र, मनीष मिश्र, मयंक मिश्र, पंकज त्रिपाठी, हरिओम मिश्र, रोहित गुप्ता, अजीत शुक्ल, मनोज दीक्षित,अनिल श्रीवास्तव, रवींद्र सिंह, दीपक गुप्ता,अतुल टंडन, विमलेंदु वर्मा, अवनीश गुप्ता, अरुण बाजपेई, नीलम सिंह, बृज किशोर श्रीवास्तव, रोहित सोमवंशी, अशोक कपूर, अमित पाल, गौरव मिश्र, रामकिंकर बाजपेई, अभिषेक सिंह, कल्लू, संजय मिश्रा सहित स्थानीय नागरिक एवं बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक उपस्थित रहे।