बिहार न्यूज: सरकारी खजाने पर पहला हक आपदा पीड़ितों का- मंत्री सरवन कुमार

दैनिक समाज जागरण मुन्ना पासवान ब्यूरो चीफ नालंदा( बिहार शरीफ)

बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सरकारी खजाने पर पहला हक आपदा पीड़ित परिवार का है क्यों कि जिस परिवार का कोई कमाने वाला व्यति का आपदा में मौत हो जाता है वह परिवार बिल्कुल टूट जाता है क्यों कि वह परिवार आर्थिक और शारीरिक रूप से हरास हो जाता है इसी लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपदा से किसी परिवार का मौत हो जाने पर चार लाख और परिवारिक लाभ के तहत बीस बीस हजार रुपया मुख्यमंत्री अनुग्रह अनुदान के तहत देती है ताकि वह परिवारिक को आर्थिक सहायता हो सके ।

बिहार में न्याय के साथ विकास हो रहा है

बता दे कि प्रखंड के नीरपुर पंचायत के बुधौल गाँव के पप्पू रविदास मुज्जफरपुर गाँव के बिंदेश्वरी यादव अजयपुर पंचायत के अजनौरा गाँव के बिल्लू राम नीरपुर पंचायत के किष्मीरी चक गाँव के संतोष कुमार को परिवारिक लाभ के तहत बीस बीस हजार का चेक दिया वही उन्होंने कहा किसी व्यक्ति के सड़क दुर्घटना में मौत पानी मे डूबने से मौत साँप काटने पर मौत बिजली का ठनका गिरने के मौत पर सरकार आपदा पीड़ित परिवार को चार चार लाख का चेक देती है। वही इस अवसर पर जदयू के वरिष्ट नेता राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि बिहार में न्याय के साथ विकास हो रहा है बिहार के विकास का जो कार्य हुआ है उसका जोड़ा देश का किसी राज्य में नही है चाहे वह मुख्यमंत्री साइकिल योजना हो या जल नल योजना हो बिहार में साथ निष्चय योजना के तहत जो काम हुआ है ।उससे गाँव शहर से सुंदर बन रहा है। इस अवसर पर बी डी ओ धनजय कुमार सी ओ कुमारी रूपम शर्मा जदयू प्रखंड अध्यक्ष सोनी लाल विक्की कुमार धर्मेन्द्र कुमार शशि महतो जीतेन्द्र महतो आदि लोग उपस्थित थे।