पालीगंज में बजरंगबली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई शोभा यात्रा

समाज जागरण संवाददाता:- वेद प्रकाश पालीगंज अनुमंडल

पालीगंज/ मंगलवार को अनुमंडल सह प्रखण्ड क्षेत्र के मदारीपुर गांव में बजरंगबली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शोभा यात्रा निकाली गई।
जानकारी के अनुसार पालीगंज अनुमंडल सह प्रखण्ड क्षेत्र के मदारीपुर गांव में बजरंगबली की मन्दिर निर्माण कराई गई है। जिसमे बजरंगबली की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान सैकड़ो श्रद्धालुओ ने अपने सिर पर कलश लेकर डीजे की धुन पर जय श्रीराम, जय हनुमान का जयघोष करते हुए चल रहे थे। वही आगे आगे घुड़सवार भी चल रहे थे। शोभा यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओ ने मदारीपुर गांव से चलकर जरखा गांव होते हुए समदा गांव स्थित पुनपुन नदी घाट पर पहुंचे। जहां पंडितों की मंत्रोच्चारण के साथ जलभरी कराया गया। वहां से चलकर सभी श्रद्धालुओ ने गौसगंज व निरखपुर गांव होते मदारीपुर पहुंचे। जहां पंडितों ने 24 घण्टे का अखण्ड कीर्तन की शुरुआत कराया। इस सम्बंध में मदारीपुर गांव निवासी रणजीत यादव ने बताया कि इस अखण्ड कीर्तन का समापन बुधवार को किया जाएगा।
वही शोभा यात्रा में मुखिया विजय यादव, पप्पू यादव, धर्मेंद्र यादव, अमरेंद्र यादव, रामविनय सिंह, राजकिशोर यादव, अशोक यादव, शशि कुमार सहित अन्य पुरुष व महिलाएं शामिल हुए।