श्रीमद् भागवत कथा महा ज्ञान यज्ञ का हुआ आयोजन


समाज जागरण मनोज कुमार साह
गोड्डा शनिवार को दूसरे दिन महागामा प्रखंड अंतर्गत खदहरामाल शिव मंदिर परिसर मैं श्रीमद् भागवत कथा महा ज्ञान यज्ञ को लेकर वृंदावन से आएकथावाचक संत भगवत शरण जी महाराज ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा महा ज्ञान यज्ञ में आने के लिए चला हुआ एक-एक कदम करोड़ यज्ञ के समान फल मिलता है भक्ति ज्ञान वैराग्य की कथा सुनने से मोक्ष की प्राप्ति होती है जो भगवान की सच्ची श्रद्धा और विश्वास रखते हैं उसे मुक्ति की प्राप्ति होती है उन्होंने बताया की भागवत कथा को अमर कथा के रूप में भगवान शिव ने माता पार्वती को सुना रहे थे यजमान धर्मवीर शाह पत्नी पुतुल देवी एवं श्रवण जायसवाल एवं पत्नी के साथ शामिल थे कथावाचक के रूप में कथा वाचक के रूप में संत भगवत शरण जी महाराज श्रद्धालुओं को भक्ति पान करा रहे थे कथा संध्या 4:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक किया जा रहा है सैकड़ो श्रद्धालु कथा सुनकर भक्ति में झूम रहे थे