कंचनपुर: सर्वे उपलब्ध नहीं होने के कारण आंगनबाड़ी सेविका का चयन स्थगित


समाज जागरण सवादाता दीपक कुमार प्रखंड छत्तरपुर

छत्तरपुर:-प्रखंड के पंचायत कचनपुर मे 21सितम्बर 2024दिन शनिवार को आंगनबाड़ी सेविका का चयन ग्राम सभा के द्वारा किए जाना था, लेकिन जब बाल विकास परियोजना शिला कुमारी ने सर्वे रिपोर्ट मांगी तो सर्वे सारांश उपलब्ध नहीं मिली जिसके कारण सेविका का चयन को स्थगित कर अगले तिथि परिवर्तन करके निर्धारित 8अक्टूबर 2024को पुनः समय 11:00बजे ग्राम पांचयत सचिवालय कचनपुर मे की जायगी।
सर्वे का कार्य पूर्व के सेविका के द्वारा पूर्ण नहीं होने के कारण सेविका का सीट कन्फूर्म नहीं सका सीडीपीओ ने जब उमीदवार का नाम लिखें तो SC, ओबीसी मिलाकर बारह उमीदवार थे, खुद प्रवेक्षक भी असमंजस मे पड़ गए क्योंकि पहले से सीट कन्फर्म ही नहीं थी की सेविका का चयन किस कोटि से लेनी है। मौके पर उपस्थित सीडी पीओ शिला कुमारी, मुखिया सरस्वती देवी,प्रधानाध्यापक सुदामा राम,उपमुखिया लखन यादव, वार्ड सदस्य (जस्पति देवी, फुला देवी,जहरी देवी,अशोक यादव)गणेश यादव,प्रवेश यादव,शिवनंदन यादव, रामजन्म राम, कवि देवी, बेबी देवी,कुलदीप यादव,एवं सैकड़ो के संख्या मे ग्रामीणों उपस्थित रहे।

Leave a Reply