ब्यूरो चीफ़ सोनभद्र। दैनिक समाज जागरण
करमा/ सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के सीताबहार-सरंगा मार्ग पर नाले के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
उक्त के बाबत एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बाईट के माध्यम से बताया कि कल रात्रि लगभग 9 बजे करमा पुलिस को सूचना मिली कि सीताबहार-सरंगा मार्ग पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।मृतक की शिनाख्त रामनरेश यादव 50 वर्ष पुत्र राजाराम यादव निवासी सरंगा के रूप में हुई। मौके पर पुलिस के आलाधिकारी मौजूद हैं, पुलिस परिजनों से तहरीर लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है। पुलिस की चार टीमें लगायी गयी हैं जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।