छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाएगा स्मार्ट फोन– बीईओ

समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणसी । पिंडरा स्थित महारानी गुलाब कुँवरि महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद अभियान के तहत छात्राओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा प्रदत्त निशुल्क स्मार्ट फोन का वितरण किया गया।
उक्त अवसर पर आयोजित वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए बीईओ पिंडरा विनोद कुमार मिश्रा ने कहाकि सरकार द्वारा छात्राओ को आत्मनिर्भर, स्वरोजगार और डिजिटल युग की प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए दिया जा रहा है। इसका सही उपयोग जहां आपको लाभान्वित करेगा वही दुरुपयोग होने पर जीवन भी बर्बाद कर देगा। इसका सही प्रयोग ही इसकी सार्थकता है।
वही पूर्व जिला पंचायत सदस्य कृष्ण कुमार गुप्ता ने कहाकि आधुनिक डिजिटल युग मे स्मार्ट मोबाइल छात्राओं को स्मार्ट बनाने में सक्षम होगा। इस दौरान 76 छात्राओ को निशुल्क स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। स्वागत व धन्यवाद प्रिंसिपल छाया पाठक व संचालन प्रवक्ता डॉ विजयालक्ष्मी ने किया।
इस दौरान शिक्षक, शिक्षिकाएं और अभिभावक गण उपस्थित रहे।