नामांकन से वंचित छात्र/छात्राओंसे परेशान है महाविद्यालय,छात्र संगठनों एवम अभिभावकों का भारी दबाव

सम्यक जानकारी के अभाव में नामांकन से वंचित हो रहे छात्र/छात्रा,सत्र नियमितीकरण में हो रही परेशानी

स्नातक प्रथम खंड के प्रथम सेमेस्टर में नामांकन से इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सूचना

मधेपुरा/डा. रूद्र किंकर वर्मा।

प्रायः ऐसा देखा जा रहा है कि दर्जनों नामंकन से वंचित आवेदक तथा उनके अभिभावक महाविद्यालय प्रशासन पर नामांकन हेतू दबाव बनाए हुए हैं। यह स्वाभाविक भी है क्योंकि पूर्व में महाविद्यालय शैक्षिक समिति को नामांकन का अधिकार प्रदत्त रहा।
वर्तमान में सम्पूर्ण भारत में स्नातक स्तर पर आनलाइन आवेदन तथा मेरिट लिस्ट के आधार पर विश्वविद्यालय पोर्टल पर निर्धारित अवधि के अधीन होता है। यदि किसी अभ्यर्थी का मेरिट लिस्ट में प्रथम/द्वितीय अथवा तृतीय मेधा सूची में नाम प्रकाशित हुआ और वे निर्धारित तिथि के अंदर नामांकन नहीं करा पाए तो स्वाभाविक रूप से वे नामांकन से वंचित हो जाते हैं।
छात्र/ छात्राओं एवम अभिभावकों को जानकारी होनी चाहिए कि प्रत्येक महाविद्यालय में संकायवार और विषयवार नामांकन हेतु सीट निर्धारित है तथा प्राप्त अंक के आधार पर मेधा सूची बनाई जाती है। मेधा सूची में यह देखा जाता है कि आपने जिस विषय को मेजर सब्जेक्ट के रूप में चुना है उसमें आपको कितना अंक प्राप्त है न कि सभी विषयों के सर्वयोग पर।
यू भी के कॉलेज कड़ामा आलमनगर जिला मधेपुरा में प्राचीन इतिहास, ग्रामीण अर्थशास्त्र, मैथिली, इंग्लिश, उर्दू, बंगला, संस्कृत, श्रम एवम समाज कल्याण, तथा विज्ञान के भू गर्व शास्त्र, गणित, सांख्यिकी आदि विषयों में अभी भी पर्याप्त सीट खाली हैं लेकिन इन विषयों में आवेदकों की संख्या नगण्य है। ये सारे विषय जॉब ओरिएंटेड तथा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्व रखते हैं।
विश्वविद्यालय द्वारा अंतिम मेरिट लिस्ट प्रकाशित हो गई है तथा विद्वान प्राध्यापकों द्वारा वार्गाभ्यास प्रारम्भ हो गया है।
ऐसे छात्र/ छात्रा जो नामांकन हेतु घोर जिज्ञासु हैं, वे अपना आवदेन पर्याप्त प्रमाण पत्र के साथ आई टी सेल में प्रोग्राम कॉऑर्डिनेटर हरिओम कुमार के समक्ष इन विषयों में नामांकन हेतु विश्वविद्यालय के कृपापूर्ण निर्णय हेतु 4 अगस्त तक आदेश की प्रत्याशा में जमा कर सकते हैं।महाविद्यालय प्रशासन 05 अगस्त 2024 को अध्यक्ष छात्र कल्याण, कार्यालय भू ना मंडल विश्वविद्यालय,मधेपुरा में इसे जमा करेंगे।
यदि माननीय कुलपति महोदय का कृपापूर्ण निर्णय होता है तभी नामांकन संभव है।
छात्र/ छात्राओं को यह भी जानकारी होनी चाहिए कि 100 प्रतिशत रोजगार ओरिएंटेड कोर्स बी बी ए एवम बी सी ए में सीट खाली हैं जिसमे 05 अगस्त 2024 तक सीधे नामांकन संभव हो सकेंगे। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर नामांकन इन कोर्सेज में होंगे ताकि शिक्षण एवम प्रशिक्षण ससमय दिया जा सके।
प्रधानाचार्य के मोबाइल नम्बर पर नामांकन हेतु किसी भी प्रकार की वार्ता अनुशासन विरुद्ध है।