
समाज जागरण ब्यूरो चीफ विवेक देशमुख
मस्तूरी। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्य. विद्यालय मस्तूरी, जिला बिलासपुर (छ.ग.) में शिक्षा सत्र 2023-24 में कक्षा पहली में उपलब्ध 50 सीटों के लिए ऑनलाईन एवं ऑफलाईन माध्यम से आवेदन पत्र दिनांक 05.05.2023 तक मंगाये गये थे। अंतिम तिथि तक प्राप्त समस्त आवेदनों का सूक्ष्म परिक्षण उपरांत पात्र एवं अपात्र आवेदन पत्रों की सूची कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दिया गया है। समस्त अभिभावक / आवेदनकर्ता अपनी दावा आपत्ति दिनांक 16.05.2023, दिन मंगलवार (दोपहर 12:30 से 04:30 बजे) तक संस्था में आवश्यक दस्तावेजों के साथ स्वयं समक्ष में उपस्थित होकर दर्ज करा सकतें है। अंतिम चयन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से नियुक्त नोडल अधिकारी, अभिभावकों, जन प्रतिनिधियों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में दिनांक 18/05/2023 को प्रातः 11.00 बजे संस्था में लॉटरी निकाली जाएगी।