नवादा सांसद के द्वारा अस्पताल में दिये गये वाटर कूलर की निकली हवा,बनी शोभा की वस्तु ।

नवादा(धर्मजीत सिन्हा)नवादा के सांसद चंदन सिंह के द्वारा सदर अस्पताल में दिए गए 3 वाटर कूलर इन दिनों शोभा की वस्तु बनी है।बता दें की सांसद चंदन सिंह ने नवादा सदर अस्पताल को तीन कूलर की मुहैया कराई थी.सांसद ने अस्पताल को वाटर कूलर इसलिए मुहैया कराया था की मरीजो को ठंड हवा मिल सके मगर अस्पताल में आये मरीज गर्म हवा खाने को मजबूर है.वहीं इन दिनों अस्पताल में लगे वाटर कूलर शोभा की वस्तु बनी है.बरहाल नवादा में प्रचडता की ओर गर्मी बढ़ रही है लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। यहां पर मार्च महीने में ही हीट वेव ने हालात को काफी गंभीर बना दिया है. जिलों में हीट वेव की स्थिति रहने वाली है।मौसम विभाग ने भी इसको लेकर अलर्ट जारी किया है मगर अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से अस्पताल में भर्ती मरीज हलाकान है।