भयंकर आग लगी चित्तरंजन स्टेशन के प्लेटफार्म न० 1 और मेनरोड के बीच रखे जंगल झाड़ी पर।

दैनिक समाज जागरण जिला ब्युरो गौतम ठाकुर
जामताड़ा

जामताड़ा/मिहिजाम, दिनांक 26 फरवरी 23,चित्तरंजन रेलवे स्टेशन के पिछे जहाँ कचड़ा और झाड़ी रखा हुआ है वहाँ अचानक लगभग संध्या 7:10 बजे चितरंजन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 और मिहिजाम मेन रोड बाउंड्री वॉल के बीच करीब 40 फीट की दूरी पर झाडिय़ों में आग लगने की सूचना मिलने पर पहुँच कर देखा वहाँ पर धु-धुकर भयंकर रुप से आग जल रही थी। (विजुअल)

चितरंजन रेल स्टेशन के RPF अधिकारी और कर्मचारी तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की सूचना SCNL आसनसोल, स्टेशन मैनेजर चित्तरंजन और आईपीएफ/जामताड़ा को फायर बिग्रेड के लिए सूचना दिया।

RPF अधिकारी और सीएलडब्ल्यू चित्तरंजन की फायर ब्रिगेड लगभग 07.30 बजे आग लगे स्थान पर पहुंचे, और कड़ी मेहनत कर आग पर काबू पाया।

वर्तमान में स्थिति सामान्य है। उल्लेखनीय है कि समय पर RPF के लोग यदि अग्निशमन गाड़ी नहीं बुलाते तो आसपास के दुकानों तक भयंकर रुप से आगजनी की घटना घट सकती थी।