गर्भवती महिला के साथ हुई थी मार पीट तो इलाज के दौरान महिला ने मृत्यु शिशु को दिया जन्म

दैनिक समाज जागरण ब्यूरो रिपोर्ट गौतम सिंह चौहान

रेउसा सीतापुर ।थाना थानगांव क्षेत्र में हुई मारपीट के दौरान चोटिल गर्भवती महिला ने इलाज के दौरान मृत शिशु को जन्म दिया ।पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस दूसरे पक्ष से मिली हुई है जिससे आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं कर रही है ।वहीं पुलिस का कहना है कि संबंधित प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज है ।मृत शिशु का पीएम कराया जा रहा है ,पीएम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी ।
क्षेत्र के लोनियन पुरवा मजरा सीपतपुर में तीन जुलाई को किसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी जिसको लेकर गीता देवी पत्नी श्रीपाल ने गांव के ही कुंज बिहारी, सालिक राम, सुरेश और गुम्मा के विरुद्ध स्थानीय पुलिस को शिकायती पत्र दिया था ।गीता देवी का आरोप है कि मारपीट के दौरान वह गंभीर चोटिल हो गई थी । इक्कीस जुलाई को सीतापुर के एक निजी अस्पताल में उसने मृत शिशु को जन्म दिया ।परिजन मृत शिशु को लेकर 21 जुलाई को ही थाने पर पहुंचे लेकिन पुलिस द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई ।जिसके बाबत उसने ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रेउसा अवधेश चौहान से गुहार लगायी ।ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा घटना के बाबत उच्चाधिकारियों को अवगत कराने पर स्थानीय पुलिस ने परिजनों को धमकाते हुए मृत शिशु को जबरदस्ती छीन कर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया ।जबकि पीएम के लिए भेजे जाने के दौरान किसी भी परिजन को साथ जाने से मना कर दिया ।इस बाबत थानाध्यक्ष फूलचंद सरोज ने बताया कि पीड़ित को धमकाने की बात निराधार है पूर्व में हुई मारपीट को लेकर अभियोग पंजीकृत है ।मृत शिशु को पीएम के लिए भेजा गया है, पीएम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी ।