समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। भट्ठों पर कार्यरत प्रवासी श्रमिकों व उनके शिक्षा से वंचित बच्चों की दयनीय स्थिति को देखने के बाद समाज के मुख्य धारा में जोड़ने की पहल करते हुए गॉस्पर एंपावर फाउंडेशन मुर्दहा के तत्वावधान में संस्था के निदेशक द्वारा आज कुरौली ग्राम पंचायत में स्थित स्नेह भठ्ठे पर तीसरे ‘स्नेह केंद्र’का शुभारम्भ किया।
उक्त अवसर पर उन्होंने कहा कि नवाचार की दिशा में पहल एक चुनौतीपूर्ण कार्य होता है लेकिन शिक्षा का प्रकाश हर प्रवासी तबके के वंचित बच्चों को मिले इस सोच को साकार करने की दिशा में यह कदम बढ़ाया गया है। दो घण्टे की शिक्षण अवधि में बच्चों को स्टेशनरी दिया गया। अब तक तीन स्थानीय भट्ठों का चयन कर बच्चों के भविष्य को सवारने और समाज के मुख्यधारा में जोड़ने का कार्य किया जा चुका है। इसी क्रम में आज संस्था द्वारा चक्का ग्राम के 82 बनवासी परिवार को राशन सामग्री ( चावल, आटा,तेल, मसाला,हल्दी, नमक) वितरण किया गया।