कलर्स चैनल के बहुचर्चित शो हुनरबाज़ के विजेता, अंग के लाल, द रियल पर्ल ऑफ आकाश सिंह  ने  भागलपुर वासियो का  मनमोहा।

   भागलपुर :-दीपा राय ।        
कलर्स चैनल के बहुचर्चित शो हुनरबाज के  विजेता, अंग के लाल, द रियल पर्ल ऑफ  भागलपुर, आकाश सिंह आज भागलपुर पहुंचे ।इस अवसर पर कचहरी कंपाउंड स्थित ‘पर्ल वाटिका’ में सायं 7 बजे से उनके लिए अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया ।
क्या कमाल का हुनर दिखाया हमारे अंग के लाल ने हुनरबाज के मंच पर अंबर के समान विशाल इरादे से इन्होंने संपूर्ण भारतवर्ष में भागलपुर वासियों को गौरवान्वित होने का वह सुखद पल प्रदान किया, ।जिसकी अनुभूति सदियों तक हृदय की आन्तरिक दीवारों को स्पर्श करती रहेगी। 
 आप सभी  इस  समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराकर समस्त भगालपुर वासियो और इस भागलपुर के पुत्र का मनोबल बढाया ।और  आपका आशीर्वाद हमें आगे बढ़ाएगा ।  लोगों  ने कहा गौरवान्वित करने वाले अंगप्रदेश के इन सरताज़ को इनकी इस ऐतिहासिक विजय के लिए आकाश भर की बधाई तथा  भावी जीवन की सफलताओं के लिए हृदय से  हमारे सभी भाई-बहन, बडे व बुजुर्ग  आशीष  प्रदान करें।
चाँद झुनझुनवालाकला संस्कृति युवा एंव खेल युवा मंत्रालय बिहार सरकार के संयोजक  भागलपुर बिहार ने  धन्यवाद  ज्ञापन करते हुए कहा कि  भागलपुर की  धरती  इन  सपूतो  से  गौरवान्वित  हो  रही है ।