मुरारी झा ।
दरभंगा जिला के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के देउरी गाँव की है जहाँ सामुहिक दरवाजा सिंह टोला में दिन के 1 बजे अचानक आग लग जाने से मची अफरा तफरी जहाँ ग्रमीणों के कथत प्रयास से आग पर काबू पाया गया वही सामुहिक दरवाजे के छपर पर रखे एक विगहा का फसल जल कर राख हों गया ग्रमीणों का कहना है कि आग कैसे लगी इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन दरवाजे के वगल में एक बिजली का पोल गुजरात है ।।वही आग को बुझाने के दौरान दो लोग बूरी तरह आग में झुलश गए हैं जिसमे वार्ड चार के सुदीप पासवान के साथ एक अन्य लोगों झुलश गए हैं वही उनका प्राथमिक ईलाज गाँव के ही किसी निजी अस्पताल में चल रहा है वही मौके पर घनश्यामपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी शिमा गुप्ता व प्रदीप गुप्ता पहुँच कर घटना स्थल का निर्छन किया ।