पीआरटी महाविद्यालय अनूपपुर में दो दिवसीय गणित दिवस कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ –

नगर में संचालित पंडित रामगोपाल तिवारी महाविद्यालय अनूपपुर में मध्यप्रदेश संचार एवं प्रौद्योगिकी परिषद (MPCST) भोपाल के आदेशानुसार विश्वप्रसिद्ध श्रीनिवास रामानुजन का जन्म दिवस पर दो दिवसीय राष्ट्रीय गणित दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्रीनिवास तिवारी जी व्याख्याता शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर, विशिष्ट अतिथि डॉ सूरज परवानी जी, श्री मृगेन्द्र द्विवेदी जी कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ देवेंद्र कुमार तिवारी जी रहे ।
मुख्य अतिथि श्री तिवारी जी ने बताया कि भारतीय मूल के महान गणितज्ञों में श्री रामानुजन का महत्वपूर्ण स्थान है इनका जन्म 22 दिसंबर 1887 को ईरोड गांव में हुआ था संख्या सिद्धांत के क्षेत्र में इनका महत्वपूर्ण स्थान है गणित के क्षेत्र में अद्भुत अविष्कार करके देश को ही नहीं अपितु विश्व को अतुलनीय गौरव प्रदान किया है ये बचपन से ही विलक्षण प्रतिभा के धनी थे अपने जीवन में इन्होंने 3884 प्रमेयों का संकलन किया।
श्री द्विवेदी जी अपने उद्बोधन में बताया कि राष्ट्रीय गणित दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य हमारे दैनिक जीवन पर गणित के गहन प्रभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाना है, भारत में राष्ट्रीय गणित दिवस 22 दिसंबर प्रतिवर्ष डॉक्टर रामानुजम की जयंती के रूप में मनाया जाता है, यह दिन रामानुजम की अद्वितीय प्रतिभा और लचीलेपन को स्वीकार करता है, जो हमें सिखाता है कि प्रतिभा को कोई बाधा स्वीकार नहीं होती, यह दिवस विज्ञान , प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, मेडिकल, फार्मेसी, वित्त और यहां तक की संगीत, कला और हस्तकला सहित विभिन्न क्षेत्रों में इस विषय के महत्व को याद दिलाता है।
महाविद्यालय के संचालक डॉ तिवारी जी श्रीनिवास रामानुजन जी के जीवनी के बारे विद्यार्थियों को बताए ,
अंत में संचालक महोदय जी आए हुए अतिथियों का महाविद्यालय के स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किए।
कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार तिवारी जी ने किया सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गणित दिवस के उपलक्ष में दो दिवस के कार्यक्रम में आज प्रश्नमंच, निबंध, पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।