दो समाचार विक्रेताओं का सड़क हादसे मे मौत, एक गंभीर रूप से घायल

समाज जागरण वाराणसी मंडल ब्यूरो पंकज झा

वाराणसी चौबेपुर सड़क दुघर्टना में दो समाचार विक्रेताओं की मौत एक गंभीर रूप से घायल स्थानीय संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के ढ़कवां गांव के समीप शनिवार की सुबह समाचार पत्र लेकर बांटने जा
रहे तीन विक्रेताओं को अनियंत्रित कार ने कुचल दिया। जिससे संजीव कुमार 35 वर्ष, शैल कुमार 34 की घटना स्थल पर मौत हो गई।वहीं प्रमोद कुमार 32गंभीर रूप से घायल हो गया तीनों लोग ढकवा निवासी है जिसे अस्पताल भेजा गया मौके पर भीड़ लग गई हाईवे पर दुर्घटना होने के कारण भारी जाम लगा,पुलिस भी मौके पर पहुंच गई गाजीपुर वाराणसी मार्ग 3 घंटे लग रहा भारी जाम अधिकारियों के पहुंचने के बाद जाम छुड़वाने के साथ पुलिस विधि कार्रवाई में जुटी