पुलिस पीसीआर वैन की टक्कर से दो युवकों की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क किया जाम।

आक्रोशित ग्रामीणों ने गोला थाना के बाहर न्याय की मांग को लेकर किया प्रदर्शन।

गोला(रामगढ़)।गोला थाना क्षेत्र के रजरप्पा मंदिर जाने वाले मुख्य मार्ग के बंदा गांव के निकट शुक्रवार रात्रि लगभग 9:30 बजे के समय सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार गोला थाना पुलिस के पीसीआर वैन संख्या 9 की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई,एक युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल था जिसे सीएचसी गोला में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। अस्पताल ले जाने के क्रम में युवक ने दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान गोला प्रखंड क्षेत्र के भुभई गांव निवासी सागर हेम्ब्रम उर्फ डुलुन हेम्ब्रम उम्र 20 वर्ष पिता-होपन मांझी और अजित हेम्ब्रम उर्फ छोटे हेम्ब्रम उम्र 27 वर्ष पिता-बिरगू मांझी के रुप में की गई। दोनों युवक बाइक से अपने घर जा रहे थे।

आक्रोर्षित ग्रामीणों ने रामगढ़-बोकारो मुख्य मार्ग को किया जाम,थाना के बाहर प्रदर्शन।

घटना के बाद सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने शनिवार को नौकरी, उचित मुआवजा और पीसीआर वैन ड्राईवर सहित वैन पर सवार जवानों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज , नौकरी से बर्खास्त करने की मांग को लेकर रामगढ़-बोकारो मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। सड़क जाम करके आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना के बाहर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों से वार्ता को लेकर प्रखंड प्रशासन तथा जिला प्रशासन के पदाधिकारी गोला थाना पहुंचे। खबर लिखे जाने तक ग्रामीणों से वार्ता सफल नहीं हुई थी, ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर सड़क जाम किये हुए ही थे। सड़क जाम नहीं खुला था।

इस संबंध में थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप ने बताया कि जांच के बाद ही बताया जा सकता है कि वाहन पीसीआर वैन थी या अन्य वाहन था।

Leave a Reply