सुनील बाजपेई
कानपुर। गोविंद नगर क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का सफल अभियान लगातार जारी है ,जिसके क्रम में एक शातिर चोर को भी माल समेत गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस आयुक्त एवं पुलिस उपायुक्त दक्षिण के निर्देशन व अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण तथा सहायक पुलिस आयुक्त बाबूपुरवा के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में यह सफलता अपने अब तक के कार्यकाल में छोटी बड़ी सभी घटनाओं के सटीक अनावरण के साथ ही कानून और शांति व्यवस्था के पक्ष में अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही और पीड़ितों की हर संभव सहायता में भी लगातार जुटे रहने वाले गोविंद नगर के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में मिल्क बोर्ड के चौकी प्रभारी मोहित कुमार राणा की टीम को मिली।
चोरी के दर्ज मुकदमे के मामले में पुलिस इस शातिर चोर अमन उर्फ चुरीं पुत्र हाकिम सिंह उर्फ पिंटू ठेकेदार निवासी बसावान पुर्वा ठठिया अहेर जनपद कन्नौज हाल पता बर्रा 04 थाना बर्रा की तलाश लगातार कर रही थी।
इस अभियुक्त के कब्जे से चोरी हुआ माल एक अदद मोबाइल हाइलाइटर बेबी क्रीम, बेबी पाउडर, ऑय लाइनर, कंघा तथा मोतियों की माला चैन आदि भी बारामद की गई है। पुलिस अब उसके साथियों की भी तलाश कर रही है।