सहकारी केंद्र पहुंचा यूरिया खिले किसानों चेहरे

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर (वाराणसी)
सेवापुरी विकासखंड के भटौली सहकारी सेवा केंद्र से जुड़े किसानों को कई दिनों से यूरिया खाद की किल्लत का सामना करना पड़ रहा था। उच्च अधिकारियों से बार-बार यूरिया की कमी की बात करने के बाद आज सरकारी सेवा समिति भटौली में लगभग 400 बोरी यूरिया खाद उपलब्ध हुआ। जिसकी जानकारी देते हुए बिक्री केंद्र प्रभारी रोहित मौर्य ने बताया कुछ दिनों से यूरिया खाद केंद्र से समाप्त हो गया था खाद की उपलब्धता नहीं होने के कारण किसानों को वापस जाना पड़ रहा था। लेकिन आज केंद्र पर यूरिया खाद उपलब्ध हो गया है जिससे आप किसानों को अपने गेहूं के फसल के लिए खाद मिलना प्रारंभ हो गया है वही केंद्र पर नैनो यूरिया 445 बोतल पहले से ही उपलब्ध है। क्षेत्रीय किसान लल्लन तिवारी,लक्ष्मीकांत त्रिपाठी,त्रिभुवन,राजकुमार,सूर्यबली यादव,कल्लू सिंह,ने बताया यूरिया खाद उपलब्ध हो जाने से गेहूं की फसल को दूसरी सिंचाई के बाद समय से खाद दिया जा सकेगा।

Leave a Reply